फिरोजाबाद : जिले के एक निजी यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहने वाले इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने खुदकुशी कर ली. सुसाइड की वजह का अभी पता नहीं चला है. छात्र मूल रूप से देवरिया जिले के बरियारपुर का रहने वाला था. छात्र का नाम सुधाकर यादव पुत्र राजेश यादव है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.
अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया ने बताया कि सुधाकर यादव शिकोहाबाद स्थित जेएस यूनिवर्सिटी का पॉलिटेक्निक इलेक्ट्रॉनिक प्रथम वर्ष का छात्र था. वह यूनिवर्सिटी कैंपस में ही हॉस्टल में रहता था. सोमवार को जब उसके रूम का दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला तो सुधाकर के रूम पार्टनर ने इसकी जानकारी यूनिवर्सिटी प्रशासन को दी.
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजे को तोड़कर शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के संबंध में छात्र के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. छात्र के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली जा रही है. प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का लग रहा है. सभी पहलुओं की जांच के साथ पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
आत्महत्या का विचार आने पर इन बातों पर करें गौर :इंसान ऐसा कदम अपने जीवन में तब उठाता है जब वो किसी भी कारण से परेशान होता है या अपने जीवन में आने वाली समस्याओं का सामना करने में मानसिक रूप से कमजोर महसूस करता है. इसलिए आत्महत्या करने के विचार को दूर रखने के लिए कुछ बातों का जानना जरूरी है.