रांची:राजधानी रांची के डोरंडा इलाके में जमीन विवाद को लेकर एक बार फिर गैंगवार शुरू हो गया है. बुधवार की शाम अपराधियों ने डोरंडा के धोबी मोहल्ला में दरगाह कमेटी के सचिव मो जावेद के घर के पास गोलीबारी की. यह बात सामने आई है कि इस घटना को कुख्यात अपराधी मो अली के गुर्गे मो आरिफ और उसके साथियों ने अंजाम दिया है. गोलीबारी के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई. जिस जगह गोलीबारी की घटना हुई है, वहां से डोरंडा थाना की दूरी महज 800 मीटर है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, डोरंडा मनीटोला स्थित एक विवादित जमीन पर कब्जे को लेकर कुख्यात अली और बाबर के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था. मंगलवार को एक गुट के लोगों ने उस जमीन पर बनी चहारदीवारी को गिरा दिया. जिसके बाद बाबर और आरिफ के गुट के बीच विवाद हो गया.
इसी को लेकर अली गुट के गुर्गे बुधवार की शाम जावेद के घर के पास पहुंचे और गोलीबारी शुरू कर दी. अपराधियों ने करीब आठ राउंड फायरिंग की. कुछ गोलियां जावेद के घर पर चलाई गईं और कुछ दहशत फैलाने के लिए हवा में चलाई गईं. इस वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.
घटना की जानकारी मिलने के बाद हटिया डीएसपी पीके मिश्रा डोरंडा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को मौके से आधा दर्जन से अधिक खोखे मिले हैं. इसके बाद पुलिस की टीम अपराधियों की तलाश में जुट गई. देर रात तक पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है.
थाने से 800 मीटर की दूरी पर चली गोली
डोरंडा थाने की पुलिस की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है. डोरंडा मनिटोला स्थित जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. कब्जे को लेकर कई बार दोनों गुटों में मारपीट भी हुई, लोगों का आरोप है कि मंगलवार को भी अलाउद्दीन और अन्य दावेदार उस जमीन पर गए थे और चहारदीवारी गिरा दी थी. इसे लेकर दोनों गुटों में विवाद हुआ था. डोरंडा थाने में मामला भी दर्ज हुआ था, लेकिन डोरंडा थाने की पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की, सिर्फ प्राथमिकी दर्ज कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया. इसका फायदा अपराधियों ने उठाया. बेखौफ अपराधियों ने डोरंडा थाने से आठ सौ मीटर की दूरी पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया.