राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जमीन विवाद को लेकर फायरिंग, भाई ने मारी भाई को गोली, हुई मौत - young man shot dead in Bharatpur - YOUNG MAN SHOT DEAD IN BHARATPUR

कुम्हेर के उसरानी गांव में दो भाइयों के बीच जमीन विवाद को लेकर झगड़ा हो गया. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पर फायरिंग कर दी. इसमें एक भाई को गोली लगने से मौत हो गई.

brother shot dead brother in Bharatpur
भाई ने मारी भाई को गोली (ETV Bharat Bharatpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 4, 2024, 6:20 PM IST

भरतपुर. कुम्हेर जिले के उसरानी गांव में दो भाइयों के बीच हुए जमीनी विवाद में एक भाई ने दूसरे को गोली मार दी. गोली लगने से युवक की मौत हो गई. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

कुम्हेर थाना प्रभारी अध्यात्म गौतम ने बताया कि समंदर और उसके भाई सगन के बीच जमीन बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था. सगन के पक्ष में उसके साडू सुखवीर पुत्र सौदान अपने पुत्रों एव अन्य को लेकर उसरानी गांव गाड़ी से आए और फायरिंग कर दी. जिसके चलते वीरपाल (26) पुत्र समंदर जाट को गोली लगी. वीरपाल के सीने में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वीरपाल को ग्रामीण इलाज के लिए कुम्हेर सीएचसी लेकर आ रहे थे, तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

पढ़ें:कार में सवार होकर आए बदमाशों ने सरपंच के घर पर कर दी अंधाधुंध फायरिंग - Firing In Khairthal

कुम्हेर थाना प्रभारी अध्यात्म गौतम ने बताया कि सूचना पर हम मौके पर पहुंचे, तो एक व्यक्ति गंभीर घायल अवस्था में पड़ा था. जिसको लेकर हम कुम्हेर अस्पताल आए, तो डॉक्टरों ने घायल वीरपाल की जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जमीनी विवाद को लेकर गांव उसरानी में पंचायत चल रही थी. पंचायत के दौरान दोनों भाइयों में झगड़ा हो गया और फायरिंग हो गई. फायरिंग के दौरान वीरपाल के सीने में गोली लगी थी. जिसकी वजह से वीरपाल की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details