रेवाड़ी:हरियाणा के रेवाड़ी जिले में आपसी रंजिश में एक युवक ने दूसरे युवक पर गोली चला दी. हालांकि वो व्यक्ति किसी तरह भाग निकला. जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. साथ ही उसके पास से रिवॉल्वर भी जब्त कर लिया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
पहले से चल रहा था विवाद: दरअसल ये पूरा वाकया रेवाड़ी जिले के कोसली कस्बे के सुधराना गांव का है. सुधराना निवासी नवीन और उसी के गांव का कालू का काफी समय से आपसी विवाद चल रहा था. नवीन प्रॉपर्टी का काम करता है. गांव के ही कालू के साथ पिछले साल मई माह में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. कालू ने नवीन के घर में घुसकर मारपीट भी की थी.
बहस के दौरान चला दी गोली: पुराने झगड़े को लेकर नवीन और कालू की सोमवार को गांव के ही एक सामाजिक प्रोग्राम में बहसबाजी हुई. वहां मौजूद ग्रामीणों ने दोनों को कार्यक्रम खराब ना करने की बात कहकर समझाकर भेज दिया था. लेकिन वापस मंगलवार को दोनों का फिर से आमना सामना हुआ. दोनों में बहसबाजी हुई. इस बीच नवीन ने कालू को थप्पड़ जड़ दिया, जिससे कालू भागने लगा. इस पर नवीन ने उस पर फायर कर दिया. फिलहाल नवीन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उसके पास से एक पिस्टल और जिंदा राउंड बरामद किया है.