उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ससुराल आए युवक पर फायरिंग, भाई ने लगाया हत्या का आरोप, दो महीने से चल रहा था पत्नी से विवाद - Firing on young man - FIRING ON YOUNG MAN

अलीगढ़ में ससुराल आए युवक को कुछ हमलावर गोली मारकर फरार हो गए. गोली सीधे युवक के पेट में जा लगी. घायल के भाई ने ससुरालियों पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है.

Etv Bharat
ससुराल आए युवक पर फायरिंग (photo credit-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 28, 2024, 1:50 PM IST

अलीगढ़: जिले के गोधा थाना क्षेत्र के गांव भूड़ नगरिया में युवक बबलू पुत्र कुंवरपाल अपनी नाराज पत्नी को मनाने ससुराल आया था. इस दौरान कुछ हमलावर उसे गोली मारकर फरार हो गए. गोली युवक के पेट में जा लगी. गंभीर अवस्था में घायल युवक ने अपने छोटे भाई को फोन कर घटना की जानकारी दी.

जानकारी मिलते ही उसके भाई ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंचा. इसके बाद गोधा थाना प्रभारी सरिता द्विवेदी और सीओ अतरौली सर्जना सिंह मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल इलाज के लिए सीएचसी अतरौली भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. फिलहाल, युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है.

दो महीने से चल रहा था पत्नी से विवाद: अतरौली थाना क्षेत्र के गांव कल्याणपुर निवासी बबलू पुत्र कुंवरपाल की शादी चार साल पहले गोधा थाना क्षेत्र के गांव भूड़ नगरिया निवासी शकुंतला से हुई थी. जिसके बाद दोनों का एक बेटा भी है. बबलू वर्तमान में नोएडा में एक फैक्ट्री में काम करता है. बीते दिनों उसका पत्नी से विवाद हो गया था.

इसे भी पढ़े-तेज रफ्तार बाइक चलाने पर ग्रामीणों ने टोका तो युवक ने झोंका फायर, 6 वर्षीय मासूम घायल - firing in kasganj

घायल के भाई मुकेश कुमार मौके पर पहुंच गया. उसने अपने भाई के ससुराल जनों पर हमला करने का अरोप लगाया. पीड़ित भाई का कहना था, कि उसकी भाभी के भाई और पिता ने उसके भाई को कुछ दिन पहले ही धमकी दी थी. उसके भाई के साले ने ही उसे गोली मारी है और मौके से फरार हो गया. उसने ससुरालियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है.

घटना के बाद पुलिस ने जहां घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, वहीं परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी. जिसके बाद घायल की पत्नी ने पुलिस से कहा, कि उसके पति ने खुद ही अपने आप को गोली मारी है. पत्नी का कहना था, कि वह शुक्रवार को तमंचा लेकर आया था. इससे पहले भी वह जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश कर चुका है.

सीओ सर्जना सिंह ने बताया, कि उन्हें युवक के गोली लगने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंची.घायल को तत्काल इलाज के लिए सीएचसी अतरौली भर्ती कराया गया. अभी युवक की स्थिती सामान्य है. घायल युवक के परिजनों द्वारा तहरीर मिली है. सभी पहलुओं के आधार पर जांच की जा रही है.


यह भी पढ़े-प्रेमी से शादी करने पर पूर्व पति ने महिला को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की, पुलिस के सामने ही की फायरिंग - Murder In Aligarh

ABOUT THE AUTHOR

...view details