पटना: एक तरफ जहां बिहार में अपराध पर लगाम लगाने के लिए बीते कल प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाई लेवल मीटिंग की. जिसमें बिहार डीजीपी और पुलिस के वरीय अधिकारियों के साथ कई बातों पर चर्चा की गई. इसके बावजूद भी राजधानी पटना में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पटना से सटे नौबतपुर थानाक्षेत्र के जमलपुरा गांव में बालू हटाने के विवाद को लेकर एक महिला को सरेआम गोली मारकर घायल कर दिया गया. घटना को महिला के ससुर और भतीजे ने अंजाम दिया है.
महिला पर फायरिंग कर आरोपी फरार: घटना की सूचना मिलने के बाद नौबतपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल महिला को पहले नौबतपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद पटना एम्स रेफर कर दिया गया है. महिला की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है. हालांकि घटना के बाद से सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. इधर घायल महिला की पहचान जमलपुरा गांव निवासी अशोक सिंह की पत्नी लालसा देवी के रूप में हुई है.