हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल में महिला पर फायरिंग, पति पर हमला करवाने का आरोप, बाइक पर सवार होकर आए थे तीन बदमाश

Firing on woman in Kaithal: कैथल में महिला पर फायरिंग का मामला सामने आया है. महिला ने पति पर हमले का आरोप लगाया है.

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 5 hours ago

Firing on woman in Kaithal
Firing on woman in Kaithal (Etv Bharat)

कैथल: हरियाणा के कैथल में महिला पर फायरिंग का मामला सामने आया है. बाइक सवार तीन बदमाशों ने महिला की छाती में गोली मार दी और फरार हो गए. गोली लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसका इलाज कैथल सामान्य अस्पताल में जारी है. घायल महिला की उम्र 35 साल के करीब बताई जा रही है. घायल महिला ने पुलिस को दिए बयानों में बताया है कि उसका अपने पति के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है.

दिन दहाड़े महिला पर फायरिंग: DSP ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मौके से सबूत जुटाए. गोली लगने से घायल महिला को उसके परिजन अस्पताल ले गए थे. जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल महिला ने बताया है कि 3 अज्ञात युवक बाइक पर सवार होकर आए थे और उसकी छाती में गोली मारकर फरार हो गए. महिला का कहना है कि वो उन हमलावरों को नहीं जानती. अगर वो सामने लाए जाएंगे, तो शक्ल देखकर उन्हें पहचान सकती है.

महिला ने पति पर लगाया हमले का आरोप: महिला ने अपने पति पर ही हमला करवाने का आरोप लगाया है. कैथल के DSP बीरभान ने बताया कि ये वारदात वीरवार सुबह करीब 9 बजे कैथल के चीका रोड पर मलिक नगर में हुई. वहां 35 साल की महिला सरोज को गोली मारी गई है. महिला सतबीर की पत्नी है. इनका परिवार किराये के मकान में रहता है.

जमीन विवाद का है पूरा मामला: DSP ने बताया कि ये मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. घायल महिला सरोज की ससुराल जींद के माखंड गांव में है. उनकी जमीन नारनौंद में है. उस जमीन के झगड़े को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में केस चल रहा है. उसी की रंजिश के चलते महिला को गोली मारी गई है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में वोटिंग के बाद दो नेताओं के समर्थकों में भिड़ंत, 13 साल के बच्चे को लगी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details