जोधपुर.एक युवक ने उसपर सालभर पहले हुई फायरिंग का बदला लेने के लिए अपने गुर्गों के साथ सोमवार को आरोपी को कार से दिनदहाड़े उतार कर बुरी तरह से पीटा. साथ ही लोगों को डराने के लिए उसने हवाई फायर भी किया. मामला शहर के कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र के सेक्टर 6 का है. इस घटना में युवक को गंभीर चोटें आई है. उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
इस घटना से मौके पर दहशत फैल गई. बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए. बदमाश अपनी स्कॉर्पियो से मौके से भाग गए, लेकिन कुछ दूर जाने पर गाड़ी का टायर फट गया. इसके बाद वे गाड़ी मौके पर छोड़ कर भाग गए. एडिशनल डीसीपी निशांत भरद्वाज ने बताया कि घायल युवक की पहचान पंकज चौधरी के रूप में हुई है. उसने पुलिस को बताया कि दिलीप जैन और उसके आदमियों ने उस पर हमला करवाया है. पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है. पुलिस की टीम बदमाशों की तलाश कर रही है.