हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में MDU में फिर चली गोली, बदमाशों ने छात्र पर की अंधाधुंध फायरिंग, कैंपस में हड़कंप - ROHTAK MDU STUDENT FIRING

हरियाणा के रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) में कार सवार बदमाशों ने छात्र पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी.

Firing on student in Rohtak MDU Maharshi Dayanand University attackers came in two vehicles
हरियाणा में MDU छात्र पर अंधाधुंध फायरिंग (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 31, 2024, 5:25 PM IST

रोहतक :हरियाणा के रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) में कार सवार बदमाशों ने एक छात्र पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

एमडीयू में अंधाधुंध फायरिंग :रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) में उस वक्त हड़कंप के हालात बन गए जब एमडीयू बॉयज़ हॉस्टल के पास कार सवार बदमाशों ने एक छात्र पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. गनीमत इस बात की रही कि गोली किसी को नहीं लगी. फायरिंग करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना के बाद घटनास्थल पर काफी स्टूडेंट्स जमा हो गए. वहीं मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई. हालांकि अभी तक हमलावरों का पता नहीं लग पाया है. पुलिस के मुताबिक करीब पांच राउंड फायरिंग हुई है. बताया जा रहा है कि बदमाश दो से तीन गाड़ियों में सवार होकर आए थे और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए.

हरियाणा में MDU में फिर चली गोली (Etv Bharat)

मौके से फरार हुए बदमाश :रोहतक के गांव खेड़ी साध निवासी एमडीयू के छात्र विक्की ने पुलिस को बताया है कि वो एमडीयू में बॉयज़ हॉस्टल के पास कैफे पर चाय-पानी पीने के लिए गया था. जब वो वापस आ रहा था तो कार सवार बदमाशों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. हालांकि गनीमत इस बात की रही कि गोली उसे नहीं लगी. घटना के बाद आसपास के लोग जमा हो गए और मबदमाश मौके से फरार हो गए.

पुलिस को पुरानी रंजिश का शक :वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है लेकिन अभी तक गोली चलाने की वजहों का पता नहीं लग पाया है. पुलिस को छात्रों के बीच पुरानी रंजिश का शक है. मामले की जांच जारी है. आपको बता दें कि करीब हफ्ते भर पहले ही एमडीयू के एक छात्र नो खुद को गोली मार ली थी और उसे इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया था. ऐसे में अब एमडीयू कैंपस में फायरिंग होना कई सवाल खड़े कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details