डीग: जिले के गांव झेझपुरी में स्कूल की चार दीवारी कराने गए सरपंच पर अतिक्रमियों ने कई राउंड फायर किए. मौके से सरपंच और निर्माण कार्य करने वाले लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई. सूचना पाकर कैथवाड़ा पुलिस गांव झेझपुरी पहुंची और फायरिंग करने बालो लोगों की तलाश में जुट गई. वहीं, सीओ गिर्राज राज मीणा ने कहा कि फायरिंग की सूचना मिली, जिसके बाद हम गांव झेझपुरी पहुंचे और घटना की जानकारी ले रहे हैं. फायरिंग करने वाले आरोपियों को चिह्नित किया जा रहा है.
सरपंच युसूफ खान ने बताया कि मेवात विकास बोर्ड की तरफ से कार्य स्वीकृत होने के बाद वह बुधवार को गांव झेझपुरी की सरकारी स्कूल की चार दीवारी निर्माण कराने के लिए गया. वहां पर कुछ अतिक्रमकारियों ने निर्माण कार्य को रोककर उस पर और निर्माण कार्य करने वाले लोगों पर कई राउंड फायर कर दिए. मौके से भागकर उन्होंने अपनी जान बचाई और पुलिस को इस मामले की सूचना दी.