हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर के खेड़ी लक्खा सिंह गोलीकांड में बड़ी कार्रवाई, नौ पुलिसकर्मी बर्खास्त - POLICE OFFICER DISMISSED

यमुनानगर में गोलीकांड में हुई तीन लोगों की मौत के बाद पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

firing incident in Yamuna nagger
firing incident in Yamuna nagger (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 2, 2025, 4:33 PM IST

Updated : Jan 2, 2025, 5:20 PM IST

यमुनानगर:हरियाणा के यमुनानगर में खेड़ी लक्खा सिंह गांव में हुए गोलीकांड से तीन लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच तेज कर दी है. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने सख्त कदम उठाते हुए संबंधित पुलिस चौकी के पांच पुलिस अधिकारियों, दो एसपीओ और दो होमगार्ड को सस्पेंड कर दिया. बाद में इन्हें सेवा से टर्मिनेट कर दिया गया.

गहनता से की जा रही गोलीकांड की जांच: पुलिस अधीक्षक का कहना है कि यह निर्णय, जांच की निष्पक्षता और कोई एविडेंस ना खराब हो और किसी भी प्रकार के साक्ष्यों को प्रभावित करने से रोकने के लिए लिया गया. पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि गोलीकांड की जांच हर पहलू से की जा रही है. संबंधित पुलिसकर्मियों की भूमिका पर सवाल उठने के कारण यह कार्रवाई जरूरी थी. सस्पेंड और टर्मिनेशन के फैसले ने यह संदेश दिया है कि कानून व्यवस्था से किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

POLICE OFFICER DISMISSED IN YAMUNA NAGAR (Etv Bharat)

अपराधियों को दी जाएगी सजा: इस गोलीकांड में पुलिस प्रशासन ने न्याय दिलाने और अपराधियों को सजा दिलाने का भरोसा जताया है. साथ ही, घटना के बाद कानून-व्यवस्था को बहाल करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. यह कार्रवाई न केवल मामले की गंभीरता के लिए है, बल्कि प्रशासन की सख्ती और पारदर्शिता को भी प्रमाणित करती है.

ये भी पढ़ें:ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार को कुचला, एक की मौत, एक गंभीर

ये भी पढ़ें:करनाल पानीपत नहर में ट्रैक्टर ट्रॉली गिरी, ड्राइवर की बची जान, साथी नहर में डूबा, तलाश जारी

Last Updated : Jan 2, 2025, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details