यमुनानगर:हरियाणा के यमुनानगर में खेड़ी लक्खा सिंह गांव में हुए गोलीकांड से तीन लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच तेज कर दी है. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने सख्त कदम उठाते हुए संबंधित पुलिस चौकी के पांच पुलिस अधिकारियों, दो एसपीओ और दो होमगार्ड को सस्पेंड कर दिया. बाद में इन्हें सेवा से टर्मिनेट कर दिया गया.
गहनता से की जा रही गोलीकांड की जांच: पुलिस अधीक्षक का कहना है कि यह निर्णय, जांच की निष्पक्षता और कोई एविडेंस ना खराब हो और किसी भी प्रकार के साक्ष्यों को प्रभावित करने से रोकने के लिए लिया गया. पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि गोलीकांड की जांच हर पहलू से की जा रही है. संबंधित पुलिसकर्मियों की भूमिका पर सवाल उठने के कारण यह कार्रवाई जरूरी थी. सस्पेंड और टर्मिनेशन के फैसले ने यह संदेश दिया है कि कानून व्यवस्था से किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.