झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची के ओरमांझी में सरेशाम फायरिंग, दो युवकों को अपराधियों ने मारी गोली - FIRING IN RANCHI

रांची में फायरिंग की घटना घटी है, जिसमें दो लोग जख्मी हुए हैं. घटना ओरमांझी थाना क्षेत्र की है. पुलिस जांच में जुटी है.

FIRING IN RANCHI
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 22, 2024, 7:25 PM IST

रांचीः ओरमांझी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दुस्साहस दिखाते हुए सरेशाम गोलीबारी की है. इस गोलीबारी में जमीन के कारोबार से जुड़े दो युवकों को गोली लगी है. घायलों में आजाद अंसारी और जावेद अंसारी शामिल हैं. दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

रांची जू के पास मारी गई गोली

राजधानी के ओरमांझी थाना क्षेत्र स्थित बिरसा मुंडा जैविक उद्यान के पास अज्ञात अपराधियों ने जमीन कारोबार से जुड़े आजाद अंसारी और जावेद अंसारी को गोली मार दी. सरेशाम हुई इस घटना से जैविक उद्यान के पास भगदड़ मच गई. आनन फानन में दोनों घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जानकारी के अनुसार आजाद और जावेद रांची के एक बड़े जमीन कारोबारी के लिए काम करते है. ओरमांझी में जमीन कारोबारी का एक बड़ा प्रोजेक्ट चल रहा है. आजाद और जावेद उसी प्रोजेक्ट से लौट रहे थे तभी बाइक सवार अपराधियों ने दोनों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में आजाद के पैर में गोली लगी है वहीं जावेद के पेट में गोली लगी है.

नाकेबंदी कर अपराधियों की तलाश

मामले की जानकारी मिलते ही ओरमांझी थाना प्रभारी अनिल तिवारी दलबल के साथ मौके पर पहुचे. बिरसा मुंडा जैविक उद्यान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से घटना में शामिल अपराधियों के सुराग हासिल हुए हैं. जिसके आधार पर उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. गोलीबारी की वारदात के बाद पूरे इलाके की पुलिस के द्वारा नाकेबंदी कर दी गई है.

जल्द होंगे गिरफ्तार

रांची के ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि ओरमांझी में हुई गोलीबारी में आजाद अंसारी और जावेद अंसारी घायल हुए हैं. दोनो का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. अपराधियों की बहुत हद तक पहचान हो चुकी है, पुलिस की टीम उनकी तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ेंः

पलामू पुलिस ने किया इंटरस्टेट गैंग का पर्दाफाशः चार पिस्टल और गोली समेत गिरफ्तार

जमशेदपुर में अंधाधुंध फायरिंग, आपसी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या

लातेहार के चंदवा प्रखंड मुख्यालय में अपराधियों ने की पेट्रोल पंप पर फायरिंग, क्षेत्र में दहशत

ABOUT THE AUTHOR

...view details