नालंदा: बिहार के नालंदा में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है. होली के दूसरे दिन बुधवार को को दबंगों ने जमकर फायरिंगकी. गोलीबारी की घटना में एक शख्स के पैर में गोली लगने से जख्मी हो गया है. जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
नालंदा में दबंगों ने की फायरिंग: दरअसल, घटना हिलसा थाना क्षेत्र के मल बीघा गांव की है. जहां पीड़ित परिवार ने बताया कि दबंगों ने जबरदस्ती जेनरेटर देने का दबाव बना रहे थे. जब वह देने से इंकार किया तो मारपीट कर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. फायरिंग में एक गोली शख्स के पैर में लगी और जख्मी हो गया. आनन-फानन में उसे 112 आपातकाल सेवा की वैन से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हिलसा में भर्ती कराया. जहां बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर पटना PMCH रेफर कर दिया गया है.
तफ्तीश में जुटी पुलिस:बताया जाता है कि घायल व्यक्ति को गोली बाएं जांघ में लगी है. जिसकी पहचान मल बीघा गांव निवासी परमानंद बिंद के 45 वर्षीय पुत्र विनोद बिंद के तौर पर किया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस ने बताया के पीड़ित परिवार की ओर आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
"घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट चुकी है. घायल युवक को इलाज के लिए पटना भेजा गया है. युवक के पैर में गोली लगी है. आवेदन मिलने के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी."-अभिजीत कुमार, हिलसा थानाध्यक्ष
शव मिलने से सनसनी: वहीं दूसरी घटना नूरसराय थाना क्षेत्र की है. जहां एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. परिजनों ने बताया कि शौच के दौरान पैर फिसलने से तालाब में डूबकर मौत हो गई. मृतक की पहचान स्व. राजेंद्र जमादार के 35 वर्षीय पुत्र संजू कुमार के रूप में की गई है. मृतक युवक दिव्यांग था. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है.