बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी जमीन विवाद में फायरिंग, एक युवक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल - Motihari Firing - MOTIHARI FIRING

Land Dispute In Motihari: मोतिहारी में टंकी पानी गिराने के विवाद में दो पक्षों के बीच फायरिंग हुई है. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हैं. सभी जख्मियों का इलाज अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है पुलिस घटना की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.

मोतिहारी फायरिंग में युवक की मौत
मोतिहारी फायरिंग में युवक की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 20, 2024, 11:02 PM IST

मोतिहारी: बिहार सरकार ने जमीन विवादको खत्म करने के लिए लैंड सर्वे का कार्य शुरू करने जा रही है. बावजूद इसके जमीन का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार जमीन को लेकर हत्याओं का सिलसिला जारी है. ताजा घटना कोटवा थाना क्षेत्र के बंगरा गांव की है. जहां टंकी से पानी गिरने और जमीन घेराबंदी के विवाद को लेकर फायरिंग हुई खूनी रूप ले लिया. फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई. जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं.

मोतिहारी में फायरिंग: बताया जाता है कि मृतक मनीष नगर थाना क्षेत्र में श्री कृष्ण नगर निवासी शिवजी मिश्रा का पुत्र था और वह शहर के एलएनडी कॉलेज में बीबीए डिपार्टमेंट में चतुर्थ वर्गीय कर्मी था. उसका इस झगड़ा व विवाद से कुछ भी लेना देना नहीं था. वह अपने दोस्त के साथ बंगरा गांव गया था और फायरिंग के समय वहीं मौजूद था. जिस दौरान उसको गोली लगी. इधर गोलीबारी से नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया.

मोतिहारी में सड़क जाम करते लोग (ETV bharat)

जमीन विवाद को लेकर चली गोली: जमीन विवाद को लेकर फायरिंग हुई है. बताया जा रहा है कि बंगरा गांव के पिंटू पांडे के जमीन के बगल में उनके पट्टीदार व रिटायर आर्मीमैन सुरेश पांडे का जमीन हैपिंटू पांडे घर का निर्माण करा रहा है.पिंटू के छत पर लगे टंकी का पाइप सुरेश पांडे के जमीन के तरफ निकाल दिया था. इसी बात को लेकर पिंटू पांडे और सुरेश पांडे दोनों के बीच विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर दो दिन पहले दोनों की बीच मारपीट हुई थी.

अस्पताल ले जाने के दौरान मौत: बताया जा रहा है शुक्रवार को जमीन के घेराबंदी को लेकर अचानक विवाद बढ़ा और सुरेश पांडेय ने अपने लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दिया. गोली नगर थाना क्षेत्र के श्री कृष्ण नगर निवासी मनीष कुमार के सीने में लगी. जख्मी मनीष को इलाज के लिए बाइक पर ले कर मोतिहारी लेकर निकले, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. वहीं तीन अन्य लोगों को गोली लगी है जिनका इलाज चल रहा है. जख्मियों में अभिषेक पांडेय,पिंटू पांडेय और रिपुरंजन कुमार शामिल हैं.

मोतिहारी जमीन विवाद में युवक की मौत (ETV Bharat)

"कोटवा थाना के बंगरी गांव में हुई गोलीबारी में एक की मौत और दो लोगों के घायल होने की सूचना है. सदर डीएसपी टू घटना की जांच कर रहे हैं. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी शीघ्र की जाएगी."- स्वर्ण प्रभात, एसपी

पुलिस ने जाम का हटवाया: घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी सदर टू जीतेश पाण्डेय और स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. जहां उन्हें ग्रामीणों के विरोध का सामना भी करना पड़ा।फिर भी डीएसपी जीतेश पांडे ने ग्रामीणों को समझा कर जाम खत्म कराया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें

नालंदा में जमीन विवाद में खूनी खेल, एक किशोरी की गला दबाकर हत्या - Land Dispute In Nalanda

भूमि सर्वेक्षण के बीच जमीन विवाद में फायरिंग, शख्स को पड़ोसी ने मारी गोली - Firing In Saharsa

कमजोर दिल वाले ना देखें: 7 सेकेंड में 16 बार चाकू घोंपा, मोतिहारी से दिल दहलाने वाला वीडियो - Stabbed with knife in Motihari

ABOUT THE AUTHOR

...view details