नई दिल्ली: सोमवार को जहां पूरा देश होली के रंग में रंगा हुआ था तो दिल्ली के मंगोलपुरी में खून की होली खेली गई. यहां कुछ लोगों ने संपत्ति विवाद में एक शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक 26 वर्षीय विनोद उर्फ शिवम नाम के युवक को पत्थर, डंडे और लोहे की रॉड से पीटा गया और उसके बाद गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.
हत्या के पीछे की वजह प्रॉपर्टी विवाद और आपसी रंजिश बताया जा रहा है. मृतक के परिवार पर भी डंडे, लोहे की रॉड और पत्थरों से हमला किया गया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
मंगोलपुरी थाना पुलिस को अचानक सूचना मिली थी कि रामलीला ग्राउंड में फायरिंग हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पाया कि फायरिंग में तीन लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर थी. घायलों को तुरंत पास के ही संजय गांधी अस्पताल भेज दिया गया. सूचना मिलने के बाद क्राइम और फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया. घटनास्थल से सारे सबूतों को इकट्ठा किया गया, ताकि इस वारदात को अंजाम देने वालों का पता लगाया जा सके. पुलिस को मौके से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और दो खोल भी बरामद हुए हैं.
घटना में मृतक की मां और बहन पर भी पत्थरों, डंडो और लोहे की रॉड से जानलेवा हमला हुआ है, मृतक युवक की मां को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है उनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है और बहन को भी सिर और अन्य जगहों पर भी गंभीर चोट आई है.
कैसे हुई वारदात?