करनाल: हरियाणा के करनाल में फायरिंग का मामला सामने आया है. निसिंग कस्बे के गोंदर गांव में बदमाशों ने किसान के घर के बाहर करीब 6 राउंड फायरिंग की. इसके बाद बदमाश एक चिट्ठी फेंक कर फरार हो गए. जिस वक्त बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया, किसान अपने घर के बाहर सैर कर रहा था. तभी दो नकाबपोश बदमाश बिना नंबर की बाइक पर वहां आए और 6 राउंड हवाई फायर किए. इसके बाद बदमाश एक चिट्ठी फेंक कर फरार हो गए.
करनाल में फायरिंग: गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए. जिसके बाद सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गोलियों के खोल कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. पीड़ित राजवीर ने बताया कि वो करनाल के गोंदर गांव का रहने वाला है. वो गांव की ही रणजीत नगर कॉलोनी में रहता है. बीती रात करीब 10 वो खाना खाकर अपने परिवार के साथ टहल रहा था. तभी वहां पर एक बाइक आकर रुक गई. बाइक सवार युवकों ने करीब 6 राउंड हवाई फायर किए और चिट्ठी फेंक कर फरार हो गए.
रुपये की लेनदेन का मामला: फायरिंग की आवाज सुनकर वहां पर गांव के बाकी लोग भी आ गए और सूचना पुलिस को दी. जो पर्ची बदमाशों ने फेंकी है. उसमें लिखा है "कमल वड़ैच जो 8 लाख रुपये लिए थे. वो वापस नहीं किए, इन्हें वापस कर दो, अगर वापस नहीं किए, तो 8 लाख के 20 लाख रुपये वापस देने होंगे. अब तुम्हारे हाथ में है कि प्यार के साथ पैसे वापस करेगा नहीं." इस घटना से परिवार में डर का माहौल बना हुआ है.