हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

घर के बाहर टहल रहा था किसान, बाइक सवार बदमाशों ने 6 राउंड की फायरिंग, चिट्ठी फेंक कर हुए फरार - FIRING IN KARNAL

Firing in Karnal: करनाल में बाइक सवार बदमाशों ने 6 राउंड फायरिंग की और किसान के घर चिट्ठी फेंक कर फरार हो गए.

Firing in Karnal
Firing in Karnal (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 20 hours ago

करनाल: हरियाणा के करनाल में फायरिंग का मामला सामने आया है. निसिंग कस्बे के गोंदर गांव में बदमाशों ने किसान के घर के बाहर करीब 6 राउंड फायरिंग की. इसके बाद बदमाश एक चिट्ठी फेंक कर फरार हो गए. जिस वक्त बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया, किसान अपने घर के बाहर सैर कर रहा था. तभी दो नकाबपोश बदमाश बिना नंबर की बाइक पर वहां आए और 6 राउंड हवाई फायर किए. इसके बाद बदमाश एक चिट्ठी फेंक कर फरार हो गए.

करनाल में फायरिंग: गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए. जिसके बाद सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गोलियों के खोल कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. पीड़ित राजवीर ने बताया कि वो करनाल के गोंदर गांव का रहने वाला है. वो गांव की ही रणजीत नगर कॉलोनी में रहता है. बीती रात करीब 10 वो खाना खाकर अपने परिवार के साथ टहल रहा था. तभी वहां पर एक बाइक आकर रुक गई. बाइक सवार युवकों ने करीब 6 राउंड हवाई फायर किए और चिट्ठी फेंक कर फरार हो गए.

रुपये की लेनदेन का मामला: फायरिंग की आवाज सुनकर वहां पर गांव के बाकी लोग भी आ गए और सूचना पुलिस को दी. जो पर्ची बदमाशों ने फेंकी है. उसमें लिखा है "कमल वड़ैच जो 8 लाख रुपये लिए थे. वो वापस नहीं किए, इन्हें वापस कर दो, अगर वापस नहीं किए, तो 8 लाख के 20 लाख रुपये वापस देने होंगे. अब तुम्हारे हाथ में है कि प्यार के साथ पैसे वापस करेगा नहीं." इस घटना से परिवार में डर का माहौल बना हुआ है.

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी: निसिंग थाना प्रभारी जगदीश ने बताया कि पुलिस को फायरिंग की सूचना मिली थी. एक चिट्ठी भी बाइक सवार फेंक कर गए हैं. चिट्ठी में पैसों के लेनदेन की बात की गई है. जिसे लगता है कि ये पैसों के लेनदेन का मामला है. पीड़ित परिवार से पूछताछ की जा रही है. शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें- पातली फायरिंग कांड में मामला दर्ज, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस, डाकुओं की तरह गांव में घुसकर की थी 60 राउंड फायरिंग - PATLI FIRING CASE

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में आपसी विवाद में बीच सड़क चला दी युवक पर गोली, वीडियो आया सामने - FIRING ON YOUTH IN REWARI

ABOUT THE AUTHOR

...view details