जौनपुर: जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र के सेखाई गांव में दबंगों ने पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति के घर पर हमला कर दिया. दबंगों ने लाठी डंड से पिटाई के बाद कई राउंड फायरिंग भी की. जिसमें परिवार के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को उपचार के लिए राजकीय पुरुष अस्पताल लाया गया. जहां दो की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
सेखाई गांव के निवासी राम मिलन के मकान के पास रविवार की रात पड़ोस के कुछ लोगों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. राम मिलन का पुत्र नंद किशोर बीच-बचाव करने पहुंचा. मामला नहीं सुलझने पर नंदकिशोर ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इसी बात से नाराज एक पक्ष के 12 से अधिक युवकों ने सोमवार की सुबह राम मिलन यादव के घर पहुंचकर लाठी डंडे और असलहा के साथ हमला कर दिया. पिटाई के बाद ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग भी की. इस फायरिंग में राम मिलन यादव (58), अमरजीत यादव (40), अनुराग यादव (35), नंदकिशोर (36), करिश्मा (19) अनुराग (18) घायल हो गए. सभी घायलों को उपचार के लिए राजकीय पुरुष अस्पताल लाया गया, जहां राम मिलन और नंदकिशोर की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया.