उत्तराखंड

uttarakhand

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 7 hours ago

Updated : 7 hours ago

ETV Bharat / state

हरिद्वार की नामी कंपनी में फायरिंग, मची अफरा तफरी, पांच लोग घायल, आरोपियों की तलाश तेज - Firing in Sidkul factory

Firing in Haridwar Sidkul, firing in haridwar, Firing in Sidkul factory हरिद्वार में एक बार फिर से फायरिंग का मामला सामने आया है. यहां सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री में घुसकर दो लड़कों ने फायरिंग की. जिससे पांच लोग घायल हो गये. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

FIRING IN SIDKUL FACTORY
हरिद्वार की नामी कंपनी में फायरिंग (ETV BHARAT)

हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार एक बार फिर से चर्चाओं में है. हरिद्वार की एक नामी कंपनी में फायरिंग का मामला सामने आया है. फायरिंग के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. गोलियों के छर्रे लगने से एकम्स के पांच कर्मचारी घायल हो गए है. आनन फानन में इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

पुलिस के मुताबिक, धनुष व मोहित निवासी त्रिमूर्ति नगर ज्वालापुर, राहुल निवासी नवोदय नगर, विकास निवासी सलेमपुर व अमरीश निवासी महादेवपुरम और उनके दो साथी कपिल विश्नोई और आयुष तोमर निवासी बागपत ने गुरुवार की रात शिवालिकनगर क्षेत्र में एक साथ शराब पी. उसी दौरान उनके बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. वापस सिडकुल क्षेत्र पहुंचने पर आयुष तोमर और कपिल विश्नोई ने तमंचे से अपने साथियों पर फायरिंग कर दी. जिस पर धनुष, मोहित, राहुल, विकास, अमरीष जान बचाने के लिए एकम्स फैक्ट्री में घुस गए. आरोप है कि आयुष और कपिल उनका पीछा करते हुए एकम्स के अंदर घुसे. जहां उन्होंने फायरिंग की. जिससे फैक्ट्री में अफरा तफरी मच गई.

फायरिंग के दौरान छर्रे लगने से एकम्स सुपरवाइजर निशांत और विनोद बिष्ट, गार्ड अभिषेक, हेल्पर शुभम, ड्राइवर कुलदीप और रोहित घायल हो गए. सूचना पर सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना की जानकारी लेकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया घायलों का उपचार चल रहा है. फरार आयुष और कपिल की तलाश की जा रही है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने मेट्रो अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना. साथ ही आरोपियों की धर पकड़ के निर्देश दिए.

पढे़ं-हरिद्वार में चल रहा अपराधियों का राज, ड्रग अवैध शराब और सट्टेबाजों का अड्डा बनी धर्मनगरी

Last Updated : 7 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details