राजस्थान

rajasthan

पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में फायरिंग, दोनों पक्ष के 3 लोग घायल - Firing in Dholpur

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 4 hours ago

Clash Between Two Parties : धौलपुर में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद के बाद मौके पर फायरिंग भी हुई. घटना में दोनों पक्षों के 3 लोग घायल हुए हैं. तीनों का इलाज चल रहा है.

पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में फायरिंग
पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में फायरिंग (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर : राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के समोला गांव में रविवार को पुरानी अदावत को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. दोनों तरफ से हुई लाठी भाटा जंग के बाद फायरिंग भी हुई. घटना में एक पक्ष के दो लोग गोली के छर्रे लगने से घायल हो गए, वहीं, दूसरे पक्ष का एक युवक कुल्हाड़ी के हमले में गंभीर घायल हुआ है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया है और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

घटना को लेकर सीओ राजेश शर्मा ने बताया समोला गांव में दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा हुआ है. इस लाठी भाटा जंग में दोनों पक्ष के तीन लोग घायल हैं, जिनका जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. दोनों पक्ष ने एक दूसरे के खिलाफ हत्या की नियत से हमला करने का मुकदमा दर्ज कराया है. दोनों पक्ष का पुलिस ने मेडिकल कराया है. घायलों के पर्चा बयान लेकर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें.भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा, महिलाओं सहित 15 से अधिक लोग घायल

जानकारी के मुताबिक राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के समोला गांव में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में झगड़ा हो गया. इस दौरान मौके पर फायरिंग भी हुई. गोली के छर्रे लगने से घायल हुए दो भाई मातादीन और माधव पुत्रगण द्वारिका ने दूसरे पक्ष के अनिल सहित 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. वहीं दूसरे पक्ष का एक युवक अनिल पुत्र माता प्रसाद भी सिर में कुल्हाड़ी लगने से घायल हुआ है, जिसने मातादीन और माधव पक्ष के लोगों पर पुरानी रंजिश के चलते जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कराया है. दोनों पक्षों के घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details