पटना:लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार पुलिस अलर्ट है, लेकिन इसके बावजूद अपराधी पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. पटना जिले के बिहटा थाना इलाके में सोमवार देर रात अपराधियों ने मुखिया की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें वह बाल-बाल बच गए. घटना के बाद मुखिया दहशत में हैं.
मुखिया पर अपराधियों ने की फायरिंग: बताया जाता है कि कुंजवा पंचायत के मुखिया अमित कुमार थानाक्षेत्र के रामतरी गांव के नहर के रास्ते से अपने रिश्तेदार के घर से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाये बाइक सवार अपराधियों ने कार रोकने का इशारा किया, जब कार नहीं रुकी तो अपराधियों ने कार पर करीब तीन राउंड फायरिंग कर दी. फायरिंग की घटना में मुखिया ने किसी तरह कार में छिप कर अपनी जान बचायी.
कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग: मुखिया को जान से मारने की मंशा से अपराधियों ने गोली कार के आगे और पीछे मारी है. गोली की आवाज इलाके में जैसे ही गूंजी, तो आस-पास के लोग पहुंचे, लेकिन तब तक मौके का फायदा उठा कर अपराधी फरार हो गए. इधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच जुटी गयी.