हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शराब पीकर हुड़दंग करने से रोका तो बाप-बेटे को मारी गोली, स्थानीय लोगों ने आरोपी को धुना - Firing In Haryana

Firing In Bhiwani: भिवानी के बवानी खेड़ा वार्ड नंबर 2 में शराबी ने जमकर उत्पात मचाया. जब उसे हंगामा करने से रोका तो उसने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली चला दी. जिसमें पिता व पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए.

Firing In Bhiwani
Firing In Bhiwani

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 16, 2024, 1:31 PM IST

भिवानी: बवानी खेड़ा के वार्ड नंबर 2 में बीती रात शराब पीकर एक व्यक्ति ने हुड़दंग मचा दिया. मामला इतना बढ़ गया कि उसने पिता पुत्र पर अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली चला दी. जिसमें पिता व पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज हिसार के अस्पताल में चल रहा है. वहीं सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. पड़ोसियों ने बताया कि शुक्रवार देर रात कर्मवीर नामक युवक शराब पीकर हुड़दंग मचा रहा था.

शराबी ने की फयारिंग: खबर है कि शराब ने एक दुकानदार से 20 रुपये का सामान लिया. जब दुकानदार ने उससे पैसे मांगे, तो झगड़ा कर उसके मारने लगा. दुकानदार उससे बचने के लिए भाग कर एक अन्य दुकान में घुस गया. वहां पर दुकान में बैठे पिता सूरज और पुत्र सतबीर ने बीच बचाव किया. इस बात से गुस्साए कर्मवीर ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से पिता-पुत्र पर गोली चला दी. जिसमें सूरज और सतबीर घायल हो गए.

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज: आरोपी कर्मवीर पेशे से पशु रखवाला बताया जा रहा है. वहीं इसी बीच आरोपी को भी भीड़ ने पीट पीटकर घायल कर दिया. उसे भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बवानीखेड़ा थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को कस्बा के वार्ड नंबर-2 में गोली चलने की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं और बस्ती में गोली चलाई गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फॉरेंसिक टीम भी मामले की गहनता से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में फायरिंग, बदमाशों ने घर का दरवाजा तोड़ा, रंजिश के चलते परिजनों पर चलाई गोली

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में घर में घुसे चोर ने बाप-बेटी पर चाकू से किया हमला, वारदात के बाद खुद का भी रेता गला

ABOUT THE AUTHOR

...view details