दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में फिर फायरिंग की वारदात, भलस्वा डेयरी में दो लोगों पर चलीं गोलियां, एक की हालत गंभीर

पुलिस ने 5 लोगों में से 4 को गिरफ्तार कर लिया है. फायरिंग के पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है.

भलस्वा डेरी बीती रात ताबड़तोड़ फायरिंग से थर्राया
भलस्वा डेरी बीती रात ताबड़तोड़ फायरिंग से थर्राया (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 11, 2024, 8:18 AM IST

Updated : Nov 11, 2024, 12:44 PM IST

नई दिल्ली :बाहरी उत्तरी दिल्ली के भलस्वा डेयरी थाना क्षेत्र में रविवार रात फायरिंग की घटना सामने आई है. गोलीबारी में दो लोग घायल हुए हैं, जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों के नाम अरविंद और गोलू हैं. अरविंद के दो गोलियां लगी हैं एक छाती पर और एक जांघ पर जबकि गोलू को गोली हाथ से छूकर निकल गई. घटना भलस्वा डेरी थाना इलाके के मुकुंदपुर D ब्लॉक गली नंबर 20 की बताई जा रही है. भलस्वा डेयरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पांच में से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और एक अन्य आरोपी की आरोपी की तलाश जारी है.

रविवार को रात साढ़े 11बजे के करीब फायरिंग :बीती रात करीब 11:30 के बीच अरविंद पास की दुकान से अपने घर के लिए सामान लेने गया था. तभी वहां दुकान के पास खड़े कुछ लड़कों से उसकी किसी बात पर कहासुनी हो गई. दूसरी तरफ मौजूद पांच लड़कों में से एक लड़के ने गोली चलानी शुरू कर दी. अरविंद और उसके साथी को घायल कर बदमाश वहां से से फरार हो गए .

भलस्वा डेरी थाना इलाके में बीती रात ताबड़तोड़ फायरिंग (ETV BHARAT)

कुछ लोगों ने अरविंद की पत्नी को जाकर सूचना दी कि अरविंद घर के बाहर गली में खून से लथपथ पड़े हुए हैं. अरविंद की पत्नी मौके पर पहुंचीं. अरविंद ने घायल हालत में पांच आरोपियों में से तीन के नाम बताए. अरविंद की पत्नी लोगों की मदद से बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले गईं, जहां से भलस्वा डेयरी थाना पुलिस को मामले की सूचना मिली. पीड़ित के परिवार की मानें तो अरविंद अभी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती हैं और उसके छाती पर लगी गोली अभी तक निकाली नहीं जा सकी है, वहीं उसके साथी गोलू को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है .

फायरिंग की वजह अब तक साफ नहीं :घायल अरविंद का परिवार ने मीडिया को बताया कि वह लंच बॉक्स सप्लाई का काम करते हैं, और अरविंद भी उनके काम में हाथ बंटाता है. अरविंद के डेढ़ साल की बेटी है वह उसी के लिए डायपर्स लेने के लिए रात को घर से बाहर निकाला था. पीड़ित परिवार ने बताया कि गोली मारने वाले शख्स का नाम गेला, मनीष और नवीन बताया जा रहा है, जो कि मुकुंदपुर के ही रहने वाले हैं. वहीं, चौथे आरोपी का राजा है.

फायरिंग के बाद फरार 4 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार :घटना में अभी तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनकी अरविंद से क्या रंजिश थी या किस बात को लेकर गोली मारी गई, इस बारे में परिवार को कोई जानकारी नहीं है लेकिन जिस तरह से इस गोली कांड को अंजाम दिया गया और घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

घायलों के बयान के आधार पर मामला दर्ज :फिलहाल, उत्तरी पश्चिमी जिले के डीसीपी निधिन वालसन ने बताया कि भलस्वा डेयरी थाना पुलिस ने घायलों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर पांच में से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, जिससे इस गोली कांड की असली वजह साफ हो सके.

Last Updated : Nov 11, 2024, 12:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details