उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संतकबीरनगर में कूड़ा विवाद में अवैध असलहे से फायरिंग, प्रधान के भतीजे व चाचा के लगी गोली - Firing from illegal weapons - FIRING FROM ILLEGAL WEAPONS

संतकबीरनगर जिले के महुली थाना क्षेत्र मुखलिसपुर में (Firing from illegal weapon) कूड़ा विवाद को लेकर पड़ोसी ने फायरिंग कर दी. फायरिंग में प्रधान के भतीजे व चाचा के गोली लगी है.

संतकबीरनगर में कूड़ा विवाद में अवैध असलहे से फायरिंग
संतकबीरनगर में कूड़ा विवाद में अवैध असलहे से फायरिंग (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 22, 2024, 12:11 PM IST

संतकबीरनगर : जिले के महुली थाना क्षेत्र के मुखलिसपुर में मंगलवार को एक विवाद में गोली चलने का मामला सामने आया है. घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मामले के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. नामजद एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है.

पूरा मामला संतकबीरनगर जिले के महुली थाना क्षेत्र के ग्राम मुखलिसपुर गाव का है. झाड़ू लगाते वक्त उड़ी धूल के विवाद को लेकर पड़ोसी ने प्रधान के भतीजे और चाचा पर फायरिंग कर दी गई. फायरिंग में युवक के कमर के नीचे दो और बुजुर्ग के पैर में एक गोली लगी है. दो घायलों को सीएचसी नाथनगर लाया गया. हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

मुखलिसपुर प्रधान के भतीजे धीरज कुमार अग्रहरि ने बताया कि उनके दरवाजे पर कूड़ा इकट्ठा था. हवा के झोंके के साथ कूड़ा पड़ोसी के दरवाजे पर उड़कर पहुंच गया था. आरोप है कि इस बात को लेकर पड़ोसी कृष्ण चंद्र और कौशल परिजनों के साथ पहुंचे और गाली देने लगे. धीरज अग्रहरि का आरोप है कि इस बात पर भड़ककर आरोपियों ने अवैध असलहे से फायर झोंक दिया. धीरज अग्रहरि के कमर नीचे दो जगह गोली लगी है. बीच बचाव करने पहुंचे वृद्ध छोटेलाल अग्रहरि (65) के पैर में एक गोली लग गई. गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गए. आनन-फानन में दोनों को सीएचसी नाथनगर लेकर पहुंचे. हालत गंभीर होने पर धीरज अग्रहरि और छोटेलाल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने करीब चार राउंड फायरिंग की. सूचना पर चौकी प्रभारी मुखलिसपुर हरिकेश भारती घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि मामले में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. शिव प्रकाश और कैलाश को हिरासत में लिया गया है. बाकी की तलाश की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ मे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में गोली लगी - Up Live Update

यह भी पढ़ें : कानपुर में गोली लगने से विवाहिता की मौत, पुलिस सुलझा रही हत्या की गुत्थी - Murder In Kanpur

ABOUT THE AUTHOR

...view details