रांची:राजधानी के कोतवाली इलाके में जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई, इस मारपीट में दोनों पक्षों ने फायरिंग भी की जिसमें एक युवक को गोली लग गई, जबकि कई लोग घायल हो गए.
जमीन विवाद में हंगामा
राजधानी रांची में अवैध हथियार के बल पर मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं. ताज मामा रांची के कोतवाली थाना इलाके का है, यहां बुधवार देर रात जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत हो गई, मामला इतना बड़ा कि पहले दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई और उसके बाद फायरिंग भी की गई. इस फायरिंग में आकाश नाम के युवक को गोली लग गई, जिसका इलाज रिम्स में चल रहा है.
थाना पहुंचकर भीड़ ने किया हंगामा
फायरिंग में घायल युवक को अस्पताल भेजने के बाद सड़क पर हंगामा कर रही भीड़ आधी रात को कोतवाली थाने पहुंच गई. भीड़ ने कोतवाली थाने में भी जमकर हंगामा किया, यहां तक कि कोतवाली डीएसपी से धक्का-मुक्की भी की गई. किसी तरह पुलिस ने मामले को शांत कराया.
"आपसी विवाद के बाद दो पक्षों में मारपीट हुई है, इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से थाने में लिखित आवेदन दिया गया है, जिस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है."- प्रकाश सोय, कोतवाली डीएसपी
बिल्डर के पक्ष में काम करते हैं दोनों गुट
स्थानीय लोगों ने बताया कि मारपीट और गोलीबारी की घटना गगन और आकाश गुट के बीच हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों अलग-अलग बिल्डर के लिए जमीन पर कब्जा करने का काम करते हैं. गगन ने एक बिल्डर के लिए बाउंड्रीवाल बनवाई थी जिसे दूसरे पक्ष ने देर रात तोड़ दिया, जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया और फिर मारपीट और गोलीबारी भी हुई. इलाके में अभी भी स्थिति तनावपूर्ण है, एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है.
यह भी पढ़ें:चुनाव ड्यूटी से लौटे पुलिसकर्मी ने दूसरे पुलिसकर्मी को मारी गोली, रह-रह कर हो रही फायरिंग - Shootout in Lohardaga
यह भी पढ़ें:चतरा में बीजेपी की बढ़त देख बौखलाए कांग्रेस प्रत्याशी, जश्न की आड़ में भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगाया फायरिंग का आरोप - Lok Sabha Election 2024 Result
यह भी पढ़ें:रांची में अपराधियों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, बाहर खेल रहे बच्चे को लगी गोली - Child shot by criminals in Ranchi