रांची:डोरंडा इलाके में दो अपराधियों के बीच हुई गोलीबारी में एक दस साल का बच्चा घायल हो गया है. गोलीबारी की वारदात डोरंडा के मिस्त्री मोहल्ला में हुई है, घायल बच्चे का इलाज रिम्स अस्पताल में चल रहा है.
क्या है पूरा मामला
डोरंडा थाना प्रभारी आंनद किशोर ने बताया की पुरानी अदावत में कुछ आपराधिक तत्वों के बीच आपस मे झड़प हुई, इसी दौरान एक पक्ष के द्वारा फायरिंग की गई, जिसमे पास में ही खेल रहे एक दस साल के बच्चे के पैर में गोली लग गई. घायल बच्चे को इलाज के लिए पहले सदर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे के पैर से गोली निकाल दी है. उसके बाद बच्चे को बेहतर इलाज के लिए रिम्स अस्पताल भेज दिया गया है. घायल बच्चे की स्थिति पूरी तरह से खतरे से बाहर है.
जांच में जुटी पुलिस
डोरंडा पुलिस के अनुसार फायरिंग करने वाले अपराधियो की पहचान कर ली गई है. फायरिंग करने वालो में सैफ, शकिब और सनजर का नाम आ रहा. तीनों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
तीन हथियार से फायरिंग की सूचना