रांचीः राजधानी रांची के इटकी इलाके में गुरुवार देर रात एक शादी समारोह में फायरिंग की घटना में एक कैटरर की मौत हो गई है. मामले को लेकर इटकी थाना की पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है.
इटकी के तिलकसूती गांव की घटना
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना रांची के इटकी थाना क्षेत्र के तिलकसूती गांव की है. गांव में गुरुवार को जयश्री दास की बेटी की शादी हो रही थी. इसी दौरान जिस स्थान में खाने का इंतजाम था वहां अचानक फायरिंग हो गई और गोली कैटरर रविन्द्र लोहरा को लग गई.
गोली चलने के बाद मची भगदड़
कैटरर को गोली लगने के बाद उसे जमीन पर तड़पता देख शादी समारोह में भगदड़ मच गई. शादी समारोह से लोग तुरंत निकल गए. इस बीच आनन-फानन में घायल कैटरर रविन्द्र को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
रात में ही पहुंचे डीएसपी और थानेदार
घटना की जानकारी मिलने के बाद बेड़ो डीएसपी अशोक राम और इटकी थानेदार अभिषेक कुमार मौके पर पहुंचे और बारात में शामिल लोगों से पूछताछ की. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. बारात में शामिल लोगों ने पुलिस को बताया कि शादी समारोह के दौरान कुछ लोग खाना-पीना कर रहे थे. उन्हीं में से किसी ने गोली चलाई थी. इस संबंध में इटकी थानेदार अभिषेक ने बताया की बारात में गोली चलने की वजह से कैटरर रविन्द्र की मौत हो गई है. मामले की जांच की जा रही है.
आरोपी गिरफ्तार!
वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों ने बताया कि शादी समारोह में गोली चलाने वाले शख्स का नाम सुंदर दास है.उसी ने अपने अवैध हथियार से फायरिंग की थी.जानकारी के अनुसार पुलिस ने सुंदर दास को गिरफ्तार भी कर लिया है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि बाकी है.
ये भी पढ़ें-
रांची में बारात के दौरान फायरिंग, एक युवक को लगी गोली - FIRING IN RANCHI
रांची में सरेशाम हुई गोलीबारी, पूरे इलाके में फैली सनसनी - SHOOTOUT IN RANCHI
नामकुम में मुखिया पर ताबड़तोड़ फायरिंग, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए की गई घेराबंदी - CRIMINALS SHOT MUKHIYA