नई दिल्ली: दिल्ली के नरेला इलाके में बुधवार देर शाम प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में अंधाधुंध फायरिंग की घटना सामने आई है. इसमें एक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत गंभीर है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक यह आपसी रंजिश का मामला नजर आ रहा है.
बताया रहा रहा है कि हमला ईंट कारोबारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर पर किया. प्रॉपर्टी डीलर अपने दो अन्य साथियों के साथ दफ्तर में बैठा था. तभी ईंट कारोबारी अपने साथियों के साथ पहुंचा और गोलियां चलानी शुरू कर दी. प्रॉपर्टी डीलर और ईंट कारोबारी के बीच पैसे का लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. आसपास के लोगों ने पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी दी. बताया जा रहा है कि मृतक का नाम मनीष है. जबकि, प्रवीण और कुलबीर गंभीर रूप से घायल हैं. हमला करने का आरोप आशीष और दीपक पर लगा है.