झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार में कोयला व्यवसायी के घर फायरिंग, अपराधियों ने अंधाधुंध बरसायी गोलियां - FIRING IN LATEHAR

लातेहार में फायरिंग हुई है. इस बार कोयला कारोबारी को निशाना बनाते हुए उनके घर पर गोलीबारी की गयी है.

Firing at house of coal businessman in Latehar
डिजाइन इमेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 6, 2024, 7:23 PM IST

लातेहारः जिला में अपराधी पूरी तरह बेलगाम हो गए हैं. इसकी एक बानगी शुक्रवार को देखने मिली. जब अपराधियों ने बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित कोयला व्यवसाय और भाजपा नेता मुकेश कुमार के घर पर अंधाधुंध फायरिंग की.

अज्ञात अपराधियों के द्वारा की गई गोलीबारी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. डीएसपी विनोद रवानी के निर्देश पर थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन कर रहे हैं.

जानकारी देते स्थानीय (ETV Bharat)

दरअसल, कोयला व्यवसाय मुकेश कुमार के घर के बाहर एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन अपराधी आए और उनमें से दो अपराधी मोटरसाइकिल से उतर गए. अपराधी बंदूक लहराते हुए मुकेश कुमार के घर के दरवाजे के पास अंधाधुंध फायरिंग आरंभ कर दिया. इस दौरान अपराधियों के द्वारा गाली गलौज भी की गई. लगभग 6 राउंड गोली चलाने के बाद अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार हो गए और दो हवाई फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गए.

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोग मुकेश कुमार के घर के पास पहुंचे. लेकिन तब तक अपराधी वहां से फरार हो गए थे. इसके बाद में लोगों ने इस वारदात की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल में जुट गयी है.

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

अपराधियों के द्वारा की गई पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि दो अपराधी कोयला व्यवसाय मुकेश कुमार के घर के पास पहुंचे और दरवाजे के पास आकर फायरिंग आरंभ कर दी. सीसीटीवी में दिख रहा है कि अपराधियों के द्वारा कई राउंड गोलियां चलाई गयी हैं. हालांकि गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

पुलिस कर रही है मामले की छानबीन

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज को भी देखकर मामले की छानबीन आरंभ की है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है, उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी भी आरंभ कर दी गई है.

घटना के बाद लोगों में आक्रोश

मोहल्ले में फायरिंग की वारदात के बाद लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. लोगों का कहना है कि अपराधियों के द्वारा रंगदारी के लिए दहशत फैलाने के लिए इस प्रकार की घटना को लगातार अंजाम दिया जा रहा है. लेकिन पुलिस अपराधियों को रोकने में नाकाम साबित हो रही है.

इसे भी पढ़ें- लातेहार के बालूमाथ कोयला साइडिंग पर अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, दहशत में लोग

इसे भी पढ़ें- गढ़वा में गैंगवार! अपराधियों ने सरेआम की फायरिंग, एक की मौत, दूसरा घायल

इसे भी पढ़ें- वासेपुर में फायरिंगः गैंगस्टर फहीम खान के भाई पर अपराधियों का हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details