चंडीगढ़: चंडीगढ़ में बदमाशों के खिलाफ पुलिस आए दिन कार्रवाई कर रही है. 19 जनवरी को चंडीगढ़ के सेक्टर-5 स्थित एक व्यापारी के घर में अज्ञात बदमाशों ने गोलीबारी की थी. इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने गोलीबारी करने वाले अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी थी. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए चंडीगढ़ पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही थी. जांच के दौरान चंडीगढ़ पुलिस ने मोटरसाइकिल और जिंदा कारतूस बरामद किए. अब चंडीगढ़ पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
चंडीगढ़ में बिजनेस मैन से फिरौती की मांग: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों ने व्यापारी के घर पर गोलियां चलाई थी. इसके साथ ही बदमाश व्यापारी से फिरौती मांगने के लिए लगातार फोन कर रहे थे. चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया कि बिजनेस मैन के घर गोलीबारी मामले मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपी गोल्डी बरार के गुर्गे बताए जा रहे हैं.