हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में बिजनेस मैन के घर गोलीबारी मामला, गोल्डी बरार के 6 गुर्गे गिरफ्तार - बिजनेस मैन के घर गोलीबारी

Firing at businessman house in Chandigarh: चंडीगढ़ में बिजनेस मैन के घर गोलीबारी मामले में जांच में जुटी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. इस मामले में पुलिस की टीम ने गोल्डी बरार के 6 गुर्गे को गिरफ्तार किया है.

Firing at businessman house in Chandigarh
चंडीगढ़ में बिजनेस मैन के घर गोलीबारी मामले में गोल्डी बरार के गुर्गे गिरफ्तार.

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 6, 2024, 12:14 PM IST

Updated : Feb 6, 2024, 1:49 PM IST

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में बदमाशों के खिलाफ पुलिस आए दिन कार्रवाई कर रही है. 19 जनवरी को चंडीगढ़ के सेक्टर-5 स्थित एक व्यापारी के घर में अज्ञात बदमाशों ने गोलीबारी की थी. इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने गोलीबारी करने वाले अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी थी. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए चंडीगढ़ पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही थी. जांच के दौरान चंडीगढ़ पुलिस ने मोटरसाइकिल और जिंदा कारतूस बरामद किए. अब चंडीगढ़ पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

चंडीगढ़ में बिजनेस मैन से फिरौती की मांग: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों ने व्यापारी के घर पर गोलियां चलाई थी. इसके साथ ही बदमाश व्यापारी से फिरौती मांगने के लिए लगातार फोन कर रहे थे. चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया कि बिजनेस मैन के घर गोलीबारी मामले मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपी गोल्डी बरार के गुर्गे बताए जा रहे हैं.

चंडीगढ़ बिजनेस मैन के घर गोलीबारी: एसएसपी चंडीगढ़ एसएसपी कंवर दीप कौर ने बताया कि इस मामले में बिहार और गोरखपुर से आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. इसमें आतंकवादी मॉड्यूल पकड़ा है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमृतपाल सिंह, प्रेम सिंह, कमलप्रीत, काशी सिंह, शुभम कुमार गिरि और गुरिंदर सिंह के रूप में हुई है. बिजनेस मैन ने शिकायत दी थी कि गोल्डी बरार के साथियों ने 19 जनवरी को सेक्टर-5 में घर में खड़ी गाड़ी पर गोली बारी की थी. बिजनेस मैन की तहरीर पर सेक्टर- 3 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी. आरोपियों से बाइक और जिंदा कारतूस भी मिले है. आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें:जींद ढाबे पर फायरिंग मामला: नरवाना पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, असलहा बरामद

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ मेयर चुनाव मामले में चुनाव अधिकारी को सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार, बताया लोकतंत्र की हत्या

Last Updated : Feb 6, 2024, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details