नई दिल्ली: राजधानी में गैंगस्टर्स के आगे पुलिस पस्त नजर आ रही है. यही वजह है की दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्सटॉर्शन और रंगदारी के लिए फायरिंग की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं. ताजा घटना आउटर जिले के रानी बाग थाना इलाके की है. जहां बदमाशों ने एक व्यवसायी के घर के बाहर फायरिंग की.
खाली खोखे व्यवसाय के घर के बाहर से मिले :बीती रात रानी बाग थाना इलाके के शारदा निकेतन में रहने वाले एक व्यवसायी के घर पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. आउटर जिले के डीसीपी सचिन शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार रात लगभग 10 बजे के आसपास पुलिस को एक कॉल मिली. जिसमें शारदा निकेतन में रहने वाले एक व्यवसायी के घर पर फायरिंग के बारे में बताया गया. घटना की जानकारी मिलते ही फौरन आला अधिकारियों की निगरानी में पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस सूत्रों की माने तो आधा दर्जन से अधिक खाली खोखे व्यवसाय के घर के बाहर से मिले.
घटना के दौरान व्यवसायी के घर फेंकी गई पर्ची:
इससे मामले में यह जानकारी भी सामने आयी है कि व्यवसायी से रंगदारी की मांग की गई है और घटना के दौरान फेंकी गई पर्ची पर कुछ गैंगस्टर के भी नाम और रकम लिखी हुई है. लेकिन पुलिस अधिकारियों ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि इस पर्ची पर फायरिंग की वारदात के पीछे किस गिरोह का हाथ है या कितनी रंगदारी मांगी गई. हालांकि गनीमत रही की गोली किसी को लगी नहीं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी चेक कर रही है.