कोटा.जिले में नेशनल हाईवे 27 के एक ढाबे पर आपसी विवाद के बाद फायरिंग का मामला सामने आया है. दो गुटों के बीच पहले झगड़ा हुआ और इसके बाद फायरिंग की घटना हुई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई है. घटना की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. कोटा ग्रामीण एसपी का कहना है कि दोनों ही पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा हुआ था. दोनों ही पक्षों में क्रिमिनल बैकग्राउंड के लोग थे, जिनमें हिस्ट्रीशीटर भी शामिल हैं.
कोटा ग्रामीण एसपी करण शर्मा ने बताया कि घटनाक्रम कैथून थाना इलाके के ताथेड़ एरिया में श्याम ढाबे के नजदीक हुआ. इसमें अरनिया निवासी रोहित मीणा को गोली लगी थी, जिसे एमबीएस अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है.