अलवर : दीपावली के पर्व पर शहर के वैशाली नगर थाना क्षेत्र के दिवाकरी गांव में आतिशबाजी करते समय एक बालक की जेब में रखा बम फट गया. इसके चलते उसके पैर के पास का करीब 60 फीसदी हिस्सा झुलस गया. घटना के तुरंत बाद परिजन उसे आनन-फानन में उपचार के लिए अलवर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे भर्ती कर दिया गया.
घायल बालक नैतिक (15) के बड़े भाई हरीश ने बताया कि दीपावली की रात करीब 11 बजे नैतिक अपने घर के बाहर पटाखे चला रहा था. इसी क्रम में नैतिक की पेंट की जेब में बम रखे थे. इसी दौरान वो दीपक लेकर पटाखे जलाने गया तो जलता दीपक उसके हाथ से छिटक कर पैर पर गिर गया. उसके बाद जेब में रखे बम ने दीपक की चिंगारी को पकड़ लिया और पेंट में ही बम फट गया.