हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फायर ऑपरेटर कम ड्राइवर का PMT टेस्ट, उम्मीदवारों की कद-छाती और वजन का होगा माप - Haryana Staff Selection Commission

Fire Operator Candidates Physical Measurement Test: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एचएसएससी) के दिशा-निर्देशों पर आज और कल यानी 16 और 17 मार्च 2024 को फायर ऑपरेटर कम ड्राइवर के पदों के उम्मीदवारों का शारीरिक माप परीक्षण टेस्ट (पीएमटी) आयोजित किया गया है.

Fire Operator Candidates Physical Measurement Test
Fire Operator Candidates Physical Measurement Test

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 16, 2024, 11:59 AM IST

पंचकूला: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एचएसएससी) के दिशा-निर्देशों पर आज और कल यानी 16 और 17 मार्च 2024 को फायर ऑपरेटर कम ड्राइवर के पदों के उम्मीदवारों का शारीरिक माप परीक्षण टेस्ट (पीएमटी) आयोजित किया गया है.

शारीरिक माप परीक्षण टेस्ट: आयोग द्वारा विज्ञापन संख्या 3/2023 के अनुसार (ग्रुप-30, कैटेगरी नंबर-243) के सभी उम्मीदवारों को पंचकूला सेक्टर-2, हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के कार्यालय, बैज नंबर 67-70 में रिपोर्टिंग टाइम सुबह 9 बजे का दिया गया. साथ ही प्राप्ति सूचना फॉर्म (एक्नॉलेजमेंट) फॉर्म साथ में लाना अनिवार्य की गई.

कद-छाती और वजन का माप: आयोग द्वारा उन सभी उम्मीदवारों की लिस्ट अपलोड की गई है, जिनका पीएमटी टेस्ट होना है. इस टेस्ट में कद, छाती और वजन का माप किया जाएगा. इसके अलावा हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने स्पष्ट किया है कि उम्मीदवारों को डाक के माध्यम से किसी प्रकार की अलग जानकारी नहीं भेजी जाएगी. आयोग की इस हिदायत से स्पष्ट है कि यदि किसी उम्मीदवार द्वारा ये है दावा किया गया कि उसे डाक से कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई, तो इसे वैध नहीं माना जाएगा.

पुराने नोटिस के अनुसार प्रक्रिया: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने साफ किया है की भर्ती प्रक्रिया के मानदंड के संबंध में 25 जुलाई 2023 को जारी नोटिस के अनुसार ही नियम- शर्तें और निर्देश रहेंगे. इस नोटिस को भी पुराने नोटिस के भाग के रूप में ही पढ़ा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- सरकारी स्कूलों में नहीं पहुंचे प्रश्न पत्र, राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं में बिना प्रश्न पत्र से शुरू हुई वार्षिक परीक्षाएं

ये भी पढ़ें- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की राजनीति विज्ञान विषय की परीक्षा रद्द, आरोपियों पर FIR

ABOUT THE AUTHOR

...view details