हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गोहर के नांड़ी में आग की घटना, आरा मशीन जलकर राख...साथ लगती दुकानों को लोगों ने बचाया - FIRE INCIDENT AT GOHAR

गोहर में आग लगने की एक घटना सामने आई है. इसमें एक आरा मशीन जलकर पूरी तरह से राख हो गई.

आरा मशीन में लगी आग
आरा मशीन में लगी आग (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 21, 2025, 5:40 PM IST

मंडी:जिले के गोहर उपमंडल में बीती रात करीब साढ़े आठ बजे आग लगने की एक घटना पेश आई है. आग की इस घटना में लाखों रुपये के नुकसान का आकलन है. गोहर में ग्राम पंचायत नांड़ी के कटबाड़ी में हुई इस घटना में एक आरा मशीन जलकर राख हो गई. वहीं, आरा मशीन के साथ लगती करियाना और फर्नीचर की दो दुकानों को लोगों ने जलने से बचा लिया, लेकिन इन दोनों दुकानों को भी आंशिक नुकसान पहुंचा है. समय रहते आग को काबू न किया गया होता तो ये दुकानें भी जलकर राख हो जातीं.

मिली जानकारी के अनुसार बीती रात को स्थानीय लोगों ने आरा मशीन के पास आग की लपटें निकलती देखी, जिसके बाद लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और पानी की बाल्टियां डालकर आग को बुझाना का प्रयास शुरू किया, जिसके बाद करीब 1 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया.

नांड़ी ग्राम पंचायत प्रधान फता राम ने बताया कि, 'इस घटना में आरा मशीन, इसकी वायरिंग और आसपास रखी कुछ लकड़ियां जल गई हैं. वहीं, 2 अन्य दुकानों को जलने से बचा लिया गया है. यदि ग्रामीणों ने समय रहते आग पर काबू न पाया होता तो करियाना और फर्नीचर की दुकानें भी जलकर राख हो जातीं. इस घटन में आरा मशीन और फर्नीचर की दुकान को करीब 3 लाख के नुकसान का अनुमान हैं. घटना के बारे में स्थानीय पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है. उधर, आज सुबह हल्का पटवारी ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट विभाग को प्रेषित कर दी है.'

वहीं, जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते करजा गांव में सोमवार रात को एक मकान में आग लग गई. काठकुनी शैली में बने ढाई मंजिला मकान में आग लगने की यह घटना पेश आई. दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में जला एक मकान, लाखों रुपये का हुआ नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details