नई दिल्ली/गाजियाबादःगाजियाबाद में कार के शोरूम और वर्कशॉप में आग लग गई. सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के लिए कोशिश शुरू की. शोरूम के पिछले हिस्से में 20 गाड़ियां खड़ी थीं. शोरूम में आग लगने से बड़ा नुकसान हुआ है, हालांकि गाड़ियों तक आग की लपटें पहुंचने से बचा लिया गया.
मामला गाजियाबाद की साइट 4 इंडस्ट्रियल एरिया का है. साहिबाबाद के इस इंडस्ट्रियल एरिया में बुधवार सुबह दमकल विभाग को जानकारी मिली कि कार के एक शोरूम में आग लग गई है. दमकल और पुलिस की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. दमकल की गाड़ियों में आग बुझाने की कोशिश शुरू की. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वर्कशॉप पिछले हिस्से में है जहां पर 20 गाड़ियां खड़ी थीं. आग को वहां तक पहुंचने से बचाया गया, जिससे 20 गाड़ियां सुरक्षित कर ली गईं, लेकिन अगला हिस्सा पूरी तरह से जल गया. घटना में लाखों रुपए के नुकसान की बात कही जा रही है.