नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने भाजपा की तमाम बाधाओं को विफल करते हुए दिल्ली में चार दिन की भव्य छठ पूजा का आयोजन किया. आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह का कहना है कि भाजपा की कोशिश थी कि पूर्वांचली दिल्ली में अच्छे से छठ न मना पाएं. इन्होंने कई जगह छठ घाट बनने से रोका, पूर्वांचलियों पर लाठी चार्ज कराई, लेकिन केजरीवाल के नेतृत्व में आप सरकार ने छठ पूजा के शानदार इंतजाम किए.
सांसद संजय सिंह ने कहा कि यह त्योहार सिर्फ पूर्वांचल और उत्तर भारत तक सीमित नहीं रह गया है. बल्कि देश के अलग-अलग कोनों में छठ का महापर्व मनाया जाता है. मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार के द्वारा दिल्ली में जिस प्रकार से दस साल से छठ घाटों, छठ पूजा का इंतजाम कराया गया. उसके कारण उत्तर प्रदेश, हरियाणा के भाई-बहन भी दिल्ली के घाटों में आकर छठ पूजा में शामिल हुए.
ये छठी मईया का आशीर्वाद ही है कि धर्म, संस्कृति, प्रकृति और आस्था का प्रतीक छठ का महापर्व दिल्ली में धूमधाम से मनाया गया 🙏🏻 pic.twitter.com/GQYRhghlRX
— AAP (@AamAadmiParty) November 8, 2024
संजय सिंह ने कहा कि जब अरविंद केजरीवाल की सरकार दिल्ली में नहीं बनी थी. उस वक्त छठ की पूजा करने के लिए यहां सिर्फ 60 घाट होते थे. लेकिन पिछले दस सालों में अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की सरकार के प्रयास से आज 1800 घाट ऐसे बने हुए हैं, जहां छठ पूजा संपन्न हो रही है. 2014 में दिल्ली में 60 घाट थे और आज 1800 घाट हैं. AAP सरकार पिछले 10 साल से छठ पूजा का आयोजन कर रही है.
BJP ने हर प्रयास किया कि दिल्ली के अंदर छठी मईया की पूजा अच्छे ढंग से पूरी ना हो पाए, बावजूद इसके केजरीवाल जी के नेतृत्व में AAP की सरकार और पूर्वांचल के भाई-बहनों ने पूरा इंतजाम किया कि हर्षोल्लास के साथ छठ का महापर्व पूर्वांचली भाई-बहन मनाएं।
— AAP (@AamAadmiParty) November 8, 2024
मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है… pic.twitter.com/kyCYhc02bA
BJP के राज में एक भी छठ पूजा नहीं हुई बल्कि जो पूजा यमुना किनारे होती थी उसमें बाधा डालकर उसे बंद करवाया गया।
— AAP (@AamAadmiParty) November 8, 2024
ये तो आम आदमी पार्टी का Idea था जितने भी सरकारी मैदान हैं वहाँ घाट बनाकर शुद्ध पानी डाल कर पूजा की व्यवस्था की जाए।
और इसी का नतीजा है कि 1800 घाटों पर सुंदर व्यवस्था… pic.twitter.com/EpTgE1SBKM
संजय सिंह ने कहा, ''आप कल्पना कीजिए कि हमने इस पूर्वांचलियों के स्वाभिमान, सम्मान और उनके सबसे बड़े पर्व को कितने अच्छे ढंग से आयोजित करने का इंतजाम दिल्ली में किया. मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि यह छठ की पूजा भाजपा की तमाम बाधाओं के बावजूद अच्छे ढंग से दिल्ली में संपन्न हो गई. लगभग 150 ऐसे घाट हैं, जहां पर सरकार के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. हम लोग सभी धर्मों, वर्गों का सम्मान करते हैं. देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाले उत्तर भारतीयों, पूर्वांचलियों का सम्मान करते हैं. आम आदमी पार्टी सही मायनों में सबकी पार्टी है, जो सबके हितों के हिसाब से काम करती है.''
AAP की सरकार जब 2014 में पहली बार बनी तब दिल्ली में सिर्फ 60 घाटों पर पूजा का आयोजन होता था लेकिन केजरीवाल जी के नेतृत्व में छठी मईया की पूजा के इस लोक आस्था के महापर्व को जन जन तक पहुंचाने के लिए सरकार के स्तर पर हर संभव मदद की गई।
— AAP (@AamAadmiParty) November 8, 2024
केजरीवाल जी ने जो शुरुआत की है ऐसा करने वाली… pic.twitter.com/v3InHMH87N
ये भी पढ़ें: