ETV Bharat / state

AAP सरकार ने दिल्ली में किया भव्य छठ पूजा का आयोजन, संजय सिंह ने BJP को घेरा - DELHI CHHATH PUJA CONTROVERSY

-भाजपा की तमाम बाधाओं को विफल करते हुए AAP सरकार ने दिल्ली में किया भव्य छठ पूजा का आयोजन: संजय सिंह

छठ पूजा आयोजन को लेकर सांसद संजय सिंह ने BJP को घेरा
छठ पूजा आयोजन को लेकर सांसद संजय सिंह ने BJP को घेरा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 8, 2024, 7:24 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने भाजपा की तमाम बाधाओं को विफल करते हुए दिल्ली में चार दिन की भव्य छठ पूजा का आयोजन किया. आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह का कहना है कि भाजपा की कोशिश थी कि पूर्वांचली दिल्ली में अच्छे से छठ न मना पाएं. इन्होंने कई जगह छठ घाट बनने से रोका, पूर्वांचलियों पर लाठी चार्ज कराई, लेकिन केजरीवाल के नेतृत्व में आप सरकार ने छठ पूजा के शानदार इंतजाम किए.

सांसद संजय सिंह ने कहा कि यह त्योहार सिर्फ पूर्वांचल और उत्तर भारत तक सीमित नहीं रह गया है. बल्कि देश के अलग-अलग कोनों में छठ का महापर्व मनाया जाता है. मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार के द्वारा दिल्ली में जिस प्रकार से दस साल से छठ घाटों, छठ पूजा का इंतजाम कराया गया. उसके कारण उत्तर प्रदेश, हरियाणा के भाई-बहन भी दिल्ली के घाटों में आकर छठ पूजा में शामिल हुए.

संजय सिंह ने कहा कि जब अरविंद केजरीवाल की सरकार दिल्ली में नहीं बनी थी. उस वक्त छठ की पूजा करने के लिए यहां सिर्फ 60 घाट होते थे. लेकिन पिछले दस सालों में अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की सरकार के प्रयास से आज 1800 घाट ऐसे बने हुए हैं, जहां छठ पूजा संपन्न हो रही है. 2014 में दिल्ली में 60 घाट थे और आज 1800 घाट हैं. AAP सरकार पिछले 10 साल से छठ पूजा का आयोजन कर रही है.

संजय सिंह ने कहा, ''आप कल्पना कीजिए कि हमने इस पूर्वांचलियों के स्वाभिमान, सम्मान और उनके सबसे बड़े पर्व को कितने अच्छे ढंग से आयोजित करने का इंतजाम दिल्ली में किया. मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि यह छठ की पूजा भाजपा की तमाम बाधाओं के बावजूद अच्छे ढंग से दिल्ली में संपन्न हो गई. लगभग 150 ऐसे घाट हैं, जहां पर सरकार के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. हम लोग सभी धर्मों, वर्गों का सम्मान करते हैं. देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाले उत्तर भारतीयों, पूर्वांचलियों का सम्मान करते हैं. आम आदमी पार्टी सही मायनों में सबकी पार्टी है, जो सबके हितों के हिसाब से काम करती है.''

ये भी पढ़ें:

  1. 'विधानसभा चुनाव के लिए छुट्टी लेकर तैयारी में जुटें', कार्यकर्ताओं को केजरीवाल ने दिया वीडियो संदेश
  2. 70 विधानसभाओं में 360 किमी की दूरी तय करेगी कांग्रेस की 'न्याय यात्रा', राजघाट से पदयात्रा का हुआ आगाज़

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने भाजपा की तमाम बाधाओं को विफल करते हुए दिल्ली में चार दिन की भव्य छठ पूजा का आयोजन किया. आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह का कहना है कि भाजपा की कोशिश थी कि पूर्वांचली दिल्ली में अच्छे से छठ न मना पाएं. इन्होंने कई जगह छठ घाट बनने से रोका, पूर्वांचलियों पर लाठी चार्ज कराई, लेकिन केजरीवाल के नेतृत्व में आप सरकार ने छठ पूजा के शानदार इंतजाम किए.

सांसद संजय सिंह ने कहा कि यह त्योहार सिर्फ पूर्वांचल और उत्तर भारत तक सीमित नहीं रह गया है. बल्कि देश के अलग-अलग कोनों में छठ का महापर्व मनाया जाता है. मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार के द्वारा दिल्ली में जिस प्रकार से दस साल से छठ घाटों, छठ पूजा का इंतजाम कराया गया. उसके कारण उत्तर प्रदेश, हरियाणा के भाई-बहन भी दिल्ली के घाटों में आकर छठ पूजा में शामिल हुए.

संजय सिंह ने कहा कि जब अरविंद केजरीवाल की सरकार दिल्ली में नहीं बनी थी. उस वक्त छठ की पूजा करने के लिए यहां सिर्फ 60 घाट होते थे. लेकिन पिछले दस सालों में अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की सरकार के प्रयास से आज 1800 घाट ऐसे बने हुए हैं, जहां छठ पूजा संपन्न हो रही है. 2014 में दिल्ली में 60 घाट थे और आज 1800 घाट हैं. AAP सरकार पिछले 10 साल से छठ पूजा का आयोजन कर रही है.

संजय सिंह ने कहा, ''आप कल्पना कीजिए कि हमने इस पूर्वांचलियों के स्वाभिमान, सम्मान और उनके सबसे बड़े पर्व को कितने अच्छे ढंग से आयोजित करने का इंतजाम दिल्ली में किया. मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि यह छठ की पूजा भाजपा की तमाम बाधाओं के बावजूद अच्छे ढंग से दिल्ली में संपन्न हो गई. लगभग 150 ऐसे घाट हैं, जहां पर सरकार के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. हम लोग सभी धर्मों, वर्गों का सम्मान करते हैं. देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाले उत्तर भारतीयों, पूर्वांचलियों का सम्मान करते हैं. आम आदमी पार्टी सही मायनों में सबकी पार्टी है, जो सबके हितों के हिसाब से काम करती है.''

ये भी पढ़ें:

  1. 'विधानसभा चुनाव के लिए छुट्टी लेकर तैयारी में जुटें', कार्यकर्ताओं को केजरीवाल ने दिया वीडियो संदेश
  2. 70 विधानसभाओं में 360 किमी की दूरी तय करेगी कांग्रेस की 'न्याय यात्रा', राजघाट से पदयात्रा का हुआ आगाज़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.