मसौढ़ी: गर्मी के तपिश बढ़ते ही पटना के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों आग लगने की घटनाएं तेज हो गई है. रोजाना कहीं ना कहीं किसी ना किसी के खेत में आग लगने की घटना सामने आ रही है. ताजा मामला राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी से सामने आ रहा. जहां दो किसानों की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.
मसौढ़ी थाना क्षेत्र का मामला: दरअसल, मसौढ़ी थाना क्षेत्र के डोरीपर गांव में सोमवार दोपहर गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है. इस दौरान तकरीबन एक बीघा खेत में लगी में फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई. आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते दो किसानों के खेत को चपेट में ले लिया.
आग बुझाने के लिए पहुंचे ग्रामीण: वहीं, जैसे ही आग लगने की घटना गांव वालों को मिली, हर कोई हाथों में बाल्टी, लोटा और तसला लेकर खेत की ओर दौड़ पड़ा. लेकिन तेज हवा के कारण आग की लपटों पर काबू नहीं पाया गया. आग इतनी भयावत थी कि आग बुझते-बुझते खेत बिल्कुल सफाचट हो गया. वहीं, इस बीच लोगों ने कई बार दमकल को फोन किया, लेकिन उनकी गाड़ी भी समय पर नहीं पहुंच पाई.