हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में दो फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक - FIRE IN TWO FACTORIES IN PANIPAT

पानीपत में दो फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है.

FIRE IN TWO FACTORIES IN PANIPAT
पानीपत में दो फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 25, 2024, 7:40 PM IST

पानीपत: जिले के दो फैक्ट्रियों में भीषण आग लग गई है. ये आग कारपेट कपड़ा और वेस्ट कपड़ा फैक्ट्री में लगी है. इस आग में लाखों का सामान जलकर राख हो गया. जानकारी के मुताबिक सुबह तक आग पर काबू नहीं पाया गया था. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है. वहीं, आस-पास के मकानों को आग के कारण खाली कराया गया. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.

दो फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग: जानकारी के मुताबिक ये आग बरसत रोड स्थित कारपेट कपड़ा और वेस्ट कपड़ा फैक्ट्री में लगी है. जब तक फैक्ट्री में श्रमिकों ने मालिक को आग की सूचना दी, तब तक आग काफी दूर तक फैल चुकी थी. इधर, सूचना पाकर दमकल की टीम मौके पर पहुंची. टीम लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश करती रही. हालांकि सुबह तक आग पर काबू नहीं पाया गया. जानकारी के मुताबिक 12 दमकल की गाड़ियां सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. हालांकि आग में लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.

लाखों का सामान जलकर खाक (ETV Bharat)

सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई. 12 फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची थी. फिलहाल आग पर काबू पाया जा चुका है.-अमित गोस्वामी, लीडिंग फायरमैन, दमकल विभाग

शॉर्ट सर्किट से लगी आग:प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो आग के कारण फैक्ट्री के 150 मीटर के दायरे में भयंकर तपिश थी. आग से किसी को कोई नुकसान न हो, इसलिए सेक्टर 13, 17 थाना पुलिस ने आसपास के मकानों को भी खाली कराया. बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है.

ये भी पढ़ें:शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, दो गैस सिलेंडर हुए ब्लास्ट, शादी समारोह में गया था परिवार

ये भी पढ़ें:यमुनानगर में हैंडलूम की दुकान में आग का तांडव, 7 दमकल विभाग की गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

ABOUT THE AUTHOR

...view details