पानीपत: जिले के दो फैक्ट्रियों में भीषण आग लग गई है. ये आग कारपेट कपड़ा और वेस्ट कपड़ा फैक्ट्री में लगी है. इस आग में लाखों का सामान जलकर राख हो गया. जानकारी के मुताबिक सुबह तक आग पर काबू नहीं पाया गया था. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है. वहीं, आस-पास के मकानों को आग के कारण खाली कराया गया. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.
दो फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग: जानकारी के मुताबिक ये आग बरसत रोड स्थित कारपेट कपड़ा और वेस्ट कपड़ा फैक्ट्री में लगी है. जब तक फैक्ट्री में श्रमिकों ने मालिक को आग की सूचना दी, तब तक आग काफी दूर तक फैल चुकी थी. इधर, सूचना पाकर दमकल की टीम मौके पर पहुंची. टीम लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश करती रही. हालांकि सुबह तक आग पर काबू नहीं पाया गया. जानकारी के मुताबिक 12 दमकल की गाड़ियां सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. हालांकि आग में लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई. 12 फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची थी. फिलहाल आग पर काबू पाया जा चुका है.-अमित गोस्वामी, लीडिंग फायरमैन, दमकल विभाग