सुपौल: बिहार के सुपौल में भीषणा आग लग गई. मामला भपटियाही बाजार के समीप पूर्वी कोसी तटबंध के किनारे बसे स्थानीय ग्रामीण और दुकानदारों का है, जहां आग लगने के कारण दो दर्जनों से अधिक दुकान और लोगों के टीन व फूस की झोपड़ी जल कर राख हो गयी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पूर्वी कोसी तटबंध पर पहले से रखे हुए पुआल के एक ढेरी में अचानक आग लग जाने के कारण हुई.
15 से अधिक गैस सिलेंडर ने पकड़ी आग: लालमोहन पासवान, गंगिया देवी, मो अंजार सहित दर्जनों लोगों के टीना की फूस की झोपड़ी और दुकान जलकर राख हो गयी. आग लगने की घटना में 50 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई. आग तब और भड़क उठी जब 15 से अधिक गैस सिलेंडर एक एक कर फटने लगे.