राजनांदगांव: राजनांदगांव के कैलाश नगर स्थित बिजली विभाग के यार्ड में भयानक आग लग गई. हादसे बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. जैसे ही प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी सूचना मिली मौके पर वह दल बल के साथ पहुंच गए. कलेक्टर और अन्य अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. दमकल की टीम ने करीब आधे से एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
खराब ट्रांसफर्मर में लगी आग: राजनांदगांव के कलेक्टर ने बताया कि आग शाम 5.30 बजे लगी. उसके बाद उन्हें सूचना मिली. जिसके बाद वह अपनी टीम के साथ पहुंचे. फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया और आग को आगे बढ़ने से रोका गया. जिला प्रशासन की तरफ से बताया गया है कि विद्युत विभाग के यार्ड में खराब ट्रांसफर्मर रिपेयर होने के लिए आया हुआ था, उसमें अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग अचानक फैलने लगी. आस पास के इलाके धुएं के गुबार से भर गया.
राजनांदगांव के बिजली ऑफिस में लगी आग (राजनांदगांव के बिजली ऑफिस में लगी आग)
आग की वजह का नहीं हुआ खुलासा: विद्युत विभाग के यार्ड में आग कैसे लगी इसका खुलासा नहीं हो सका है. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. जिला प्रशासन ने कहा है कि करीब आठ से दस ट्रांसफर्मर में आग लगी है. ये ट्रांसफर्मर बनने के लिए आए हुए थे. गनीमत रही कि इस घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई. समय रहते ही आग को बुझा लिया गया.
कैलाश नगर में राजनांदगांव का सीएसईबी ऑफिस है उसके यार्ड में आग लगी है,आग पर काबू पा लिया गया है. घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है आग क्यों लगी इसके कारण का पता लगाया जा रहा है,आगे भी कोई घटना ना हो उसको लेकर भी हमें ध्यान रखना पड़ेगा. कुछ ट्रांसफार्मर है जिनका नुकसान हुआ है. 8 से 10 ट्रांसफार्मर में आग लगी है जो रिपेयरिंग के लिए आई हुई थी. नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है- संजय अग्रवाल, कलेक्टर, राजनांदगांव
लोगों ने ली राहत की सांस: आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. जिला प्रशासन अब घटना की जांच की बात कह रहा है. जांच के बाद ही आग की सही वजह का खुलासा हो सकेगा.