सोलन:बद्दी के झाड़माजरी में एनआर अरोमा कॉस्मेटिक परफ्यूम बनाने वाली फैक्ट्री में बीते कल से लगी आग अभी तक पूरी तरह से काबू नहीं हो पाई है. हालांकि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और दमकल विभाग के कर्मचारी कल से ही आग बुझाने के काम में जुटे हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार अब आग पर कुछ हद तक काबू पा लिया गया है. एनडीआरएफ की टीमें एक बार फैक्ट्री की दूसरी मंजिल पर जाकर सर्च अभियान कर चुकी है. वहीं, एक बार फिर से यहां पर सर्च ऑपरेशन किया जाएगा. हालांकि अभी भी फैक्ट्री के कुछ हिस्से में आग की लपटें देखी जा रही हैं.
अभी तक 9 लोग लापता:एसडीएम नालागढ़ दिव्यांशु सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले प्रशासन के पास आठ लोगों के मिसिंग होने की सूचना थी, लेकिन अब लोगों के परिजन सामने आ रहे हैं और उनके मिसिंग होने की सूचना दे रहे हैं. फिलहाल प्रशासन को 9 लोगों के मिसिंग होने की सूचना मिली है. वहीं रेस्क्यू टीमों का सर्च ऑपरेशन जारी है. अग्निकांड में 30 लोगों का रेस्क्यू किया गया था, जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि 29 घायलों का इलाज चल रहा है. वहीं, अब रेस्क्यू टीम ने सर्च ऑपरेशन के दौरान फैक्ट्री से 4 शव बरामद किए है. मरने वालों की संख्या अब 5 हो गई है.
DGP ने लिया स्थिति का जायजा: फैक्ट्री में हुए अग्निकांड की स्थिति का जायजा लेने के लिए डीजीपी संजय कुंडू भी मौके पर पहुंच गए हैं. डीजीपी संजय कुंडू ने मौके का निरीक्षण करने के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द यहां पर राहत बचाव कार्य को किया जाए. डीजीपी ने बताया कि अभी भी 9 लोग यहां पर लापता है. जिनकी खोज की जा रही है. जो कुछ भी कमियां यहां पर रही हैं उसको लेकर मामला भी दर्ज किया गया . कंपनी प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच के लिए पुलिस द्वारा एसआईटी का भी गठन कर दिया गया है.