चंडीगढ़:बढ़ती गर्मी के बीच आग लगने की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही हैं. पंचकूला सेक्टर-1 स्थित गांव खड़क मंगोली में आग लगने से कई झुग्गियां जलकर राख हो गई. खबर है कि शुक्रवार दोपहर के समय शॉर्ट सर्किट होने के कारण भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग इतनी फैल गई कि झुग्गियों में करीब तीन-चार गैस सिलेंडर (LPG) ब्लास्ट हो गए. इस दौरान जोरदार धमाकों से आग की लपटें 7-8 झुग्गियों को चपेट में ले लिया. चंद लम्हों में सभी झुग्गियां और उसमें रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया.
फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू: झुग्गियों में रहने वाले लोगों समेत आसपास से गुजर रहे लोगों ने आग की सूचना दमकल विभाग को दी. इसके तुरंत बाद स्थानीय दमकल कार्यालय से फायर फाइटर मौके पर पहुंचे और फायर टेंडर की मदद से धधक रही आग पर काबू पाया. इसके बाद दमकल विभाग के अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके की जांच कर आग लगने के कारणों का पता लगाने के प्रयास में जुट गए.
मौके पर पहुंचे विधानसभा स्पीकर: हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष एवं पंचकूला से विधायक ज्ञान चंद गुप्ता इस दुखद घटना की सूचना के तुरंत बाद घटनास्थल पर पहुंचे. यहां उन्होंने पीड़ित महिलाओं व अन्य लोगों से बातचीत की. ज्ञान चंद गुप्ता ने पीड़ितों से घटना की जांच कराने समेत उन्हें राहत सामग्री उपलब्ध कराने का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता लगी है लेकिन पीड़ित लोगों के लिए शाम तक राहत सामग्री उपलब्ध करवा दी जाएगी.