दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

5 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद बुझी नोएडा के डंपिंग ग्राउंड में लगी आग - Noida Dumpyard Fire extinguished

Noida Dumpyard Fire extinguished: नोएडा के खाली डंपिंग ग्राउंड में लगी आग पर आखिरकार पांच दिनों बाद कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया है. आग को बुझाने के लिए दमकल की 15 गाड़ियां और प्राधिकरण के 20 टैंक दिन में रोजाना 20 से 30 चक्कर लग रहे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 29, 2024, 8:12 PM IST

बुझी नोएडा के डंपिंग ग्राउंड में लगी आग

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर-32 स्थित सिटी सेंटर के पास खाली डंपिंग ग्राउंड में लगी भीषण आग पर आखिरकार पांच दिन बाद काबू पा लिया गया है. आग को बुझाने के लिए करीब 12 लाख लीटर पानी का इस्तेमाल किया गया. इस ऑपरेशन में दमकल की 15 गाड़ियां और प्राधिकरण के 20 टैंकों को लगाया गया था. यह टैंक और दमकल की गाड़ियां दिन में रोजाना 20 से 30 चक्कर लग रहे थे.

अराजक तत्वों ने लगाई थी आग: मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि दमकल विभाग ने आग बुझाने के लिए करीब 12 लाख लीटर पानी का छिड़काव किया गया, तब जाकर आग को पूरी तरह से बुझाया जा सका. आग अराजक तत्वों द्वारा लगाई गई थी. इसके साक्ष्य मिले हैं. आग बुझते ही यहां के निवासियों ने राहत की सांस ली है. उन्होंने कहा कि आग बुझाने में भले ही लंबा समय लगा, पर गनीमत रही कि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें-NOIDA Fire: इलेक्ट्रिकल हार्डवेयर की दुकान में लगी भीषण आग, जांच में जुटी पुलिस

गड्ढा खोदकर बुझाई गई आग:जहां आग लगी थी, उस मैदान के लेवल को बराबर करने के लिए इसे कूड़े से पाटा गया था. यहां बड़े-बड़े गड्ढों में कूड़ा भरा हुआ है. गड्‌ढों के अंदर तक पानी का छिड़काव किया गया. दरअसल, यहां गड्ढों में हार्टिकल्चर का वेस्ट डाला जाता है. इसी वेस्ट में आग लगी थी. आग को बुझाने के लिए नोएडा प्राधिकरण की ओर से यहां दस जेसीबी लगाई गई थी, जिनकी मदद से गड्ढों को खोदा गया और आग को बुझाया गया. आग बुझाने के लिए अग्निशमन की टीम दिन-रात ड्यूटी में गई थी.

यह भी पढ़ें-Noida Fire: फर्नीचर मार्केट में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

ABOUT THE AUTHOR

...view details