छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग के नंदिनी एरोड्रम में लगी भीषण आग, दमकलकर्मियों की वजह से बड़ा हादसा होने से टला - Fire in Nandini Aerodrome of Durg - FIRE IN NANDINI AERODROME OF DURG

दुर्ग के नंदिनी एरोड्रम में बुधवार को भीषण आग लग गई. सूचना के बाद मौके पर 6 दमकल की गाड़ियां पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर दमकलकर्मियों ने काबू पाया.

Fire in Nandini Aerodrome of Durg
दुर्ग के नंदिनी एरोड्रम में लगी भीषण आग (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 22, 2024, 4:50 PM IST

नंदिनी एरोड्रम में लगी भीषण आग (ETV BHARAT)

दुर्ग: दुर्ग के नंदिनी थाना क्षेत्र के नंदिनी एरोड्रम के अंदर फैली झाड़ियों में बुधवार को अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग पूरे 50 एकड़ में फैल गई. भीषण आग को बुझाने में जिला प्रशासन, बीएसपी और जेके लक्ष्मी के फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां घंटों लगी रही. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं, नंदिनी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

सूखी झाड़ियों में भड़की आग: दरअसल, भिलाई इस्पात संयंत्र की ओर से संचालित नंदिनी एयरपोर्ट में बुधवार को भीषण आग लग गई. आग लगने से आसपास के गांव में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि एरोड्रम के भीतर काफी सालों से बड़ी हो चुकी घास की सफाई नहीं हुई थी. भीषण गर्मी में सूखी पड़ी झाड़ियों में जब आग भड़की, तब आग की लपटें काफी दूर-दूर तक देखने को मिल रही थी. आग की सूचना मिलने पर सीआईएसएफ और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. साथ ही फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम ने लभभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की है.

आग की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी गई. नंदिनी एरोड्रम के अंदर आग लगाने के कारणों पता नहीं चल पाया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच करेगी. -राजेश साहू, थाना प्रभारी, नंदिनी थाना

बता दें कि इन दिनों भीषण गर्मी में आगजनी की घटनाएं बढ़ रही है. वहीं, दुर्ग के नंदिनी एरोड्रम में लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

पेंड्रा में सागौन के पेड़ों में लगी भीषण आग, काबू पाने में हो रही परेशानी - Fire In Pendra Forest Area
कोरबा में चलती कार में लगी भीषण आग, पिता और बेटे ने वाहन से कूदकर बचाई जान - Fire In Moving Car In Korba
मनेन्द्रगढ़ मोटर पार्ट्स की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक - Fire In Manendragarh

ABOUT THE AUTHOR

...view details