दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजीपुर लैंडफ‍िल साइट में लगी आग ने ब‍िगाड़ी NCR की आबोहवा, इन शहरों में बढ़ा एक्यूआई - air pollution increase in delhi ncr

Air pollution increase in Delhi NCR: गाजीपुर लैंडफिल साइट में आग लगने के बाद से दिल्ली एनसीआर का एक्यूआई लगातार खराब होता जा रहा है. आइए जानते हैं किन जगहों पर एक्यूआई सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. पढ़ें पूरी खबर..

air pollution increase in delhi ncr
air pollution increase in delhi ncr

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 22, 2024, 3:49 PM IST

Updated : Apr 22, 2024, 3:56 PM IST

नई द‍िल्‍ली:पूर्वी द‍िल्‍ली के गाजीपुर लैंडफ‍िल साइट पर रव‍िवार शाम को अचानक कूड़े के ढेर में आग लग गई, जिसे काबू करने की कोशिश की जा रही है. इस घटना के बाद से हवा में फैला धुंआ अब लोगों के ल‍िए मुश्‍क‍िल खड़ी कर रहा है. इस धुएं से द‍िल्‍ली-एनसीआर की आबोहवा खराब हो गई है और जहरीले धुएं की वजह से एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) में वृद्धि देखी गई है.

दिल्ली में दोपहर 12 बजे तक बढ़ते प्रदूषण के चलते रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा फरीदाबाद, गुरुगाम, गाज‍ियाबाद और नोएडा आद‍ि शहरों में एक्यूआई में वृद्धि लोगों के स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छा नहीं है. इससे अस्थमा और ह्रदय रोग से पीड़ित लोगों को सांस लेने में परेशानी हो सकती है. वहीं, गाजीपुर से सटे इलाकों में वायु गुणवत्ता स्‍तर ज्‍यादा खराब होता जा रहा है.

आनंद व‍िहार का एक्‍यूआई रेड अलर्ट के साथ 162 र‍िकॉर्ड क‍िया गया है. वहीं, शाहदरा झ‍िलम‍िल इंडस्‍ट्र‍ियल एर‍िया का एक्यूआई 85 और पटपड़गंज का भी एक्यूआई येलो अलर्ट के साथ 85 र‍िकॉर्ड क‍िया गया है. इसके अलावा वजीरपुर का 129 और पूठ खुर्द का एक्यूआई 109 ऑरेंज अलर्ट के साथ र‍िकॉर्ड हुआ है.

यह भी पढ़ें-कई साल पहले भी ऐसे ही धधकी थी कूड़े में आग, फेल रहा 'एक्शन प्लान', पढ़िए- इनसाइड स्‍टोरी

वहीं, हर‍ियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद के कई सेक्‍टर में भी सोमवार दोपहर 12 बजे का एक्‍यूआई रेड अलर्ट के साथ र‍िकॉर्ड हुआ है. फरीदाबाद में 153 और गुरुग्राम में 155 एक्‍यूआई र‍िकॉर्ड हुआ है, जिससे लोगों में सांस लेने में परेशानी जैसी समस्या सामने आ सकती है. ऑरेंज अलर्ट के साथ ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क एर‍िया का एक्यूआई 102 र‍िकॉर्ड क‍िया गया है. उधर वैशाली, वसुंधरा और इंद‍िरापुरम में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन इलाकों में वायु प्रदूषण का लेवल मध्‍यम श्रेणी का बना हुआ है.

यह भी पढ़ें-17 घंटे से धधक रही गाजीपुर लैंडफिल साइट की आग, धुएं से आसपास के लोग परेशान

Last Updated : Apr 22, 2024, 3:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details