गौरेला पेंड्रा मरवाही: गौरेला पेंड्रा मरवाही के कोरजा गांव में आग का कहर देखने को मिला है. यहां एक मजदूर का आशियाना आग की चपेट में आने से पूरी तरह जलकर राख हो गया. गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी की मौत नहीं हुई. मौके पर दमकल की टीम पहुंच चुकी है और आग बुझाने का काम किया जा रहा है.
अचानक घर से निकलने लगा धुआं: लोगों ने बताया कि अचानक घर से धुआं निकलने लगा. उसके बाद लोगों ने देखा तो पता चला कि मजदूर कुंवारे लाल सोनी के घर में आग लग गई है. धीरे धीरे आग ने छप्पर को को तबाह किया उसके बाद पूरा घर जलकर राख हो गया. आस पास के लोगों ने आनन फानन में दमकलकर्मियों को फोन किया फिर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची.