नई दिल्ली:दिल्ली के शाहपुर जाट गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब तड़के मंगलवार सुबह करीब 5 बजकर 16 मिनट पर एक पांच मंजिला बिल्डिंग में भयंकर आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि आसपास के इलाकों में धुएं का गुब्बार उठने लगा. जहां आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां और दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची.
शाहपुर जाट गांव में पांच मंजिला बिल्डिंग में आग पर काबू पाने के लिए फायर की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और लगभग 2 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है.आग इतनी भयानक थी कि वह पांचवीं मंजिल तक पहुंच गई वहीं आग लगने के कारण दो सिलेंडर भी फट गए ग्राउंड फ्लोर पर आग लगने के बाद वहां अफरा तफरी मच गई. इसके बाद सभी लोगों को नीचे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया.
ये भी पढ़ें :इनकम टैक्स बिल्डिंग में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 21 गांड़ियां मौके पर मौजूद
दिल्ली दमकल विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि दमकल विभाग को मंगलवार सुबह शाहपुर जाट गांव में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसके बाद मौके पर पांच दमकल की गाड़ियां पहुंची. लगभग 2 से 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पांच मंजिला इमारत में आग पर काबू पाया गया. आग लगने के दौरान दो सिलेंडरों में भी ब्लास्ट हुआ.जिसके कारण आग और तेज होकर फैल गई. हालांकि आग पर काबू पा लिया गया आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि आग 4 से 5 कमरों में घरेलू सामान में लगी थी. राहत की बात ये है कि इस पूरी घटना में किसी तरह की कोई जनहानी नहीं हुई है.
शाहपुर जाट गांव की पांच मंजिला बिल्डिंग में आग से हड़कंप, कड़ी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड ने पाया काबू - fire in Shahpur Jat village
Fire in Shahpur Jat village : दिल्ली के शाहपुर जाट गांव की पांच मंजिला बिल्डिंग में मंगलवार सुबह अचानक आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई. आग उस समय और भयंकर हो गई जब मौके पर रखे दो सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. मौक पर पहुंची 5 फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
शाहपुर जाट गांव की पांच मंजिला बिल्डिंग में आग से हड़कंप (ETV BHARAT REPORTER)
Published : May 14, 2024, 4:25 PM IST