भिलाई में इलेक्ट्रिक व्हीकल की दुकान में लगी तबाही की आग, चंद मिनटों में 20 लाख खाक - Fire in electrical vehicle shop - FIRE IN ELECTRICAL VEHICLE SHOP
भिलाई के छावनी थाना इलाके में इलेक्ट्रिक व्हीकल की गराज में आग लग गई. आग की चपेट में आने से वहां रखे कई इलेक्ट्रिक स्कूटी जलकर राख हो गए. आग की चपेट में आने से लाखों का माल जलकर खाक हो गया.
भिलाई: गर्मी का मौसम आते ही आग लगने की घटनाएं तेजी से बढ़ने लगी हैं. छावनी थाना इलाके में इलेक्ट्रिक वाहनों की सर्विसिंग करने वाली गराज में आग लगने से वहां रखे कई वाहन जलकर राख हो गए. जिस दुकान में आग लगी उस दुकान से इलेक्ट्रिक वाहनों को बेचा जाता है. दुकान में खराब गाड़ियों की सर्विसिंग भी की जाती है.
शोरुम में लगी आग: दुकान से धुंआ उठता देख लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाया. आग पर जबतक काबू पाया जाता तबतक काफी नुकसान हो चुका था. दुकान के मालिक का कहना है कि वो जब भी दुकान बंद करते हैं बिजली की सभी स्वीच बंद करके जाते हैं. आग कैसे लगी ये जांच का विषय है.
''देर रात दुकान को बंद कर मैं घर चला आया था. दुकान में आग लगने की खबर मुझे फोन पर मिली. रविवार को दुकान बंद रहता है लिहाजा हम घर पर ही थे. जब मैं दुकान पर पहुंचा तो आस पास के लोग फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुटे थे. दुकान में रखी 8 नई स्कूटियां जलकर खाक हो गई. आग लगने से 18 से 20 लाख का नुकसान हुआ है. दुकान में जितने भी स्वीच थे वो बंद कर मैं घर गया था. आग कैसे लगी ये समझ में नहीं आ रहा है''. - चंदन गुप्ता, दुकान मालिक
''स्कूटी के शोरुम में आग लगने की खबर मिली. मौके पर एक फायर टेंडर भेजा गया. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. आग कैसे लगी ये तो जांच का विषय है. पुलिस जांच के बाद ही ये पता चल पाएगा कि कैसे आग लगी''. - नागेन्द्र सिंह, कमांडेंट, अग्निशमन दल
बड़ा हादसा टला: समय रहते अगर आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो आग दूसरे दुकानों को भी अपनी चपेट में ले सकती थी. गर्मी के दिनों में आग लगने की घटनाएं तेजी से बढ़ने लगी हैं. लोगों को अक्सर ये हिदायत दी जाती है कि जब भी दुकान या घर को बंद कर बाहर जा रहे हों तो बिजली के मेन लाइन को जरुर बंद कर दें.