सोनीपत: मुरथल रोड स्थित शिव डेंटल क्लीनिक पर बुधवार की शाम अचानक आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते पूरी दुकान को जलाकर राख कर दिया. आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश भी की, लेकिन नाकाम रहे. सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. जानकारी के मुताबिक मुरथल रोड पर शिव डेंटल क्लीनिक है. बुधवार शाम को अचानक क्लीनिक में आग लग गई.
सोनीपत में क्लीनिक में लगी आग: खबर है कि क्लीनिक पर हर रोज की तरह शाम को डॉक्टर व स्टाफ मौजूद था. शाम के समय अचानक धुआं उठा और आग लग गई. देखते ही देखते आग बढ़ती चली गई. क्लीनिक पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन बढ़ती आग पर काबू नहीं पाया गया. जिसके बाद आग की सूचना दमकल विभाग को दी. सूचना पर फायर की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.