हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा की सनवाल पंचायत के चाचूल गांव में आग की घटना, 3 घरों को नुकसान - हिमाचल प्रदेश न्यूज

Chamba News, Fire breaks out in Chamba: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा की सनवाल पंचायत के चाचूल गांव में 3 घर आग की चपेट मे आ गए. हालांकि आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. पढ़ें पूरी खबर...

Fire breaks out in Chamba
चंबा की सनवाल पंचायत के चाचूल गांव में 3 घर आग की चपेट में आए

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 4, 2024, 3:54 PM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के अंतर्गत आने वाली चुराह विधानसभा क्षेत्र के सनवाल पंचायत के चाचूल गांव में रात करीब ढाई बजे आग की घटना सामने आई. बता दें कि रात के समय आग लगने से तीन घर इसकी चपेट में आ गए. जिसमें घरों को काफी नुकसान हुआ है. हालांकि आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है. पूरी जांच के बाद ही आग लगने के कारणों का पता चल पाएगा.

ये भी पढ़ें-बर्फबारी से डलहौजी में यातायात ठप, सड़कों से बर्फ हटाने में जुटा प्रशासन

वहीं, चुराह प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को दस-दस हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की है. हालांकि चुराह उपमंडल के एसडीएम जोगिंदर पटियाल ने कानूनगो और फील्ड एजेंसी को रिपोर्ट बनाकर उनके कार्यालय को प्रेषित करने को कहा है, ताकि आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा सके.

ये भी पढ़ें-युवाओं में बढ़ने लगा नशे का प्रचलन! चपेट में 18 से 32 साल के युवा

वहीं, दूसरी ओर उपमंडल चुराह के एसडीएम जोगिंदर पटियाल ने जानकारी देते हुए कहा है कि रात को करीब ढाई बजे अचानक चाचूल गांव में आग लगी है और आंशिक रूप से तीन घरों को नुकसान हुआ है. जिसके चलते पीड़ित परिवारों को 10-10 हजार रुपए की राहत राशि प्रदान की है. उन्होंने बताया है कि फील्ड एजेंसी को कहा गया है कि पूरी घटना की रिपोर्ट बनाकर एसडीएम कार्यालय में प्रेषित करें ताकि आगामी कार्रवाई की जा सके.

ये भी पढ़ें-बद्दी फैक्ट्री अग्निकांड: अब तक 5 लोगों की मौत, 4 की तलाश जारी, SIT करेगी जांच, प्लांट हेड गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details